लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया / JABALPUR NEWS

जबलपुर। नगर निगम क्षेत्र को रेड जोन घोषित किए जाने के कारण अब यहां बाजार नहीं खुलेंगे। इसी तरह रेड जोन के अंतर्गत जिन गतिविधियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रदेश शासन की गाइडलाइन में प्रतिबंधित कर रखा है, उन्हें भी अनुमति नहीं मिलेगी। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि शासन ने जबलपुर नगर निगम क्षेत्र को रेड में शामिल किया है। इसलिए रेड जोन के सारे नियम लागू होंगे। उनका कहना था कि हम कुछ गतिविधियों को चालू करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए राज्य शासन से अनुमति लेना जरूरी है। 

रेड जोन के कारण नगर निगम क्षेत्र के बाजार पहले की तरह बंद रहेंगे। रहवासी एरिया जैसे कॉलोनी और मोहल्लों में चलने वाली सभी तरह की सिंगल दुकानें खुल सकेंगी। इस पर पाबंदी हटा ली गई है। लेकिन, सोशल डिस्टेंसिंग का नियम सख्ती से लागू करना पडेग़ा। लॉकडाउन के बीच व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रशासन के साथ व्यापारिक संघों की बैठक स्थगित कर दी गई है। व्यापारियों ने कलेक्टर को बताया कि आर्थिक पैकेज में कोई सहायता न मिलने से व्यापारी असंतुष्ट हैं। प्रदेश शासन की गाइडलाइन में जबलपुर नगर निगम क्षेत्र को रेडजोन घोषित करने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के सह मंत्री अखिल मिश्रा ने बताया कि नगर के समस्त व्यापारी संघों के अध्यक्षों की बैठक अपर कलेक्टर के साथ होनी थी। 

ये दिशा-निर्देश -

65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम के बच्चे चिकित्सा कार्य को छोडकऱ बाहर नहीं निकलेंगे। सभी व्यक्तियों एवं दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य। एक दुकान पर पांच से अधिक लोग एक साथ खड़े नहीं होंगे। दुकानदार ध्यान नहीं देंगे तो जुर्माना। दो गज की दूरी बनाकर रखना जरूरी। सडक़ पर भी वाहनों के बीच इसी प्रकार का अंतराल रखना होगा। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। सार्वजनिक जगह पर थूंकने पर एक हजार का जुर्माना देना होगा। CSC एवं निजी अस्पतालों में फीवर क्लिनिक खुलेंगे। इसे अनिवार्य किया जाएगा।

रहवासी क्षेत्रों में चलने वाली सभी प्रकार की सिंगल दुकानें जैसे कि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और खाने की चीजों की होम डिलेवरी देने वाली दूसरी गतिविधियों को भी एक-दो दिन में शुरू किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर टिंबर कारोबार को संचालित किया जा सकेगा। शादी के लिए वर-वधु पक्ष मिलाकर कुछ 50 लोगों की अनुमति। सामान्य मृत्यु पर अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल। कोरोना संक्रमित या संदेह पर परिजनों की तरफ से 5 लोगों को अनुमति।

इन पर प्रतिबंध स्कूल, कालेज, जिमनेजियम, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, रेस्टारेंट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, तरणताल, मनोरंजन के पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, धार्मिक और खेलकूद सम्बंधी आयोजन।


20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
सरकार बिजली बचाने क्यों कहती है जब उसे स्टोर ही नहीं किया जा सकता
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
सीएम शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्वारंटाइन किया जाए: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव: दिग्विजय सिंह के सेनापतियों ने कमलनाथ को घेरा
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार: शिवराज सिंह चौहान
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए लॉकडाउन तोड़ जुलूस निकाला
सीएम सर, शिक्षक भर्ती के मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लेते
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबसे बड़े 'दुष्ट' की तलाश, जो दिग्विजय सिंह को निचोड़ रहा है
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
लॉकडाउन 4.0 जबलपुर में एक दिन छोड़ कर दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम
मप्र की 5 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बताया: रेगुलर क्लासेस कब से शुरू होंगी
शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी रिपोर्ट में पॉजीटिव आया
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं
भाजपा की रिपोर्ट पर MPPWD में कई अधिकारी इधर-उधर
दमोह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, टोटल 5, अस्पताल में 6
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!