कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम / BHOPAL NEWS

भोपाल। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत का चार इमली स्थित बी-16 बंगले को खाली करने पहुंचा संपदा संचालनालय का स्टाफ। वित्तमंत्री रहने के दौरान उन्हें यह बंगाल दिया गया था।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बीच मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक भी शुरू हो गई है। 

सत्ता बदलने के बाद अब बीजेपी सरकार ने उन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है, जिन्होंने सत्ता जाने के बाद भी सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। इसकी शुरुआत पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट से हुई। लॉकडाउन के दौरान पूर्व मंत्री तरुण भनोट का बंगला खाली कराने के लिए संपदा के कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान मौके पर तहसीलदार और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी भी मौजूद रहे। संपदा विभाग की टीम ने आज भोपाल में उनका बंगला खाली करा लिया। 

जानकारी के मुताबिक यह बंगला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को अलाट कर दिया गया है। बंगला खाली करने के लिए तरुण भनोट को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। इधर तरुण भनोट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने कहा कि- 'मैं कोरोना के चलते जबलपुर में हूं। इसलिए खाली नहीं कर पाया हूं। साथ ही विधानसभा का सदस्य हूं और मुझे भोपाल में कोई भी बंगला अलाट नहीं हुआ है। ऐसे में मैं अपना सामान कहां रखूगा।' बता दें गृह विभाग ने बेदखली का नोटिस पूर्व मंत्री तरुण भनोट, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बृजेंद्र सिंह राठौर, ओमकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, सचिन यादव और सुरेंद्र बघेल को जारी किया है।


20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
कमलनाथ को पहला चुनावी झटका, कांग्रेस नेताओं की एक टीम भाजपा में शामिल
तुम डेढ़ साल तक रोते रहे, हमने डेढ महीने में कर दिखाया: शिवराज सिंह का कमलनाथ को जवाब
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
ग्वालियर के प्राइवेट डॉक्टरों पर पाबंदी, सर्दी-जुकाम का इलाज नहीं करेंगे
कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई
इंदौर लॉक डाउन 4.0 में: किसको कितनी छूट मिली, पढ़िए
मध्य प्रदेश के 43 जिले ग्रीन जोन में, लॉक डाउन 4.0 के लिए सीएम शिवराज सिंह की गाइडलाइन
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
मप्र आईएएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश में कोरोना 5000 के पार, आज 5373 में से 259 पॉजिटिव
इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
लॉकडाउन 4.0 : जबलपुर में ऑड और ईवन का फॉर्मूला लागू होगा
ग्वालियर में दूध की आड़ में समोसे-कचौड़ी बेच रहा था, गिरफ्तार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!