मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस / MP CORONA UPDATE 19 MAY

भोपाल। हर रोज एक नए जिले में बढ़ते हुए कोरोनावायरस का संक्रमण मध्य प्रदेश के 52 में से 47 जिलों तक पहुंच गया है। आज दो नए जिलों (राजगढ़ और सिंगरौली) में कोरोनावायरस का संक्रमण सरकारी रिपोर्ट में दर्ज किया गया। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5465 हो गई है। 

MADHYA PRADESH CORONA UPDATE 19 MAY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 19 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 4233 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 32 रिजेक्ट हुए। शेष बचे सैंपल में से 3879 नेगेटिव पाए गए लेकिन 229 पॉजिटिव निकले। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कुल पॉजिटिव की संख्या 5465 हो गई। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के इंफेक्शन के कारण 6 मरीजों की मृत्यु हो गई। आज दिनांक तक कुल मृतकों की संख्या 258 हुई। अस्पतालों से आज 196 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2630 हो गई जबकि 2570 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश कोरोनावायरस अपडेट बुलेटिन की खास बातें 

इंदौर में अस्पतालों से कुल 40 मरीज डिस्चार्ज हुए लेकिन 72 पॉजिटिव मिले। 
भोपाल की स्थिति में सुधार हुआ। 16 पॉजिटिव मिले लेकिन 68 डिस्चार्ज किए गए। 
भोपाल में अब तक 632 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और मात्र 375 अस्पतालों में है। 
उज्जैन में 19 पॉजिटिव के साथ आंकड़ा 362 पर पहुंच गया। इन में से 48 की मृत्यु हो चुकी है। 
जबलपुर में राहत की बात है मात्र दो पॉजिटिव मिले। खंडवा में आज फिर 21 पॉजिटिव मिले और कुल संख्या 186 हो गई। 
बुरहानपुर में जैसे कोई ब्लास्ट हुआ है। आज फिर 42 पॉजिटिव मिले। कुल संख्या 194 हो गई। इनमें से 11 की मृत्यु हो चुकी है। बुरहानपुर में एक विधायक ने कलेक्टर को हटाने की मांग की है।
खरगोन में आज 15 पॉजिटिव मिले। कुल संख्या 114 हो गई। इनमें से 8 की मृत्यु हो चुकी है। 
राजगढ़ और सिंगरौली में पहली बार पॉजिटिव मामला सामने आया। 

19 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
कमलनाथ को पहला चुनावी झटका, कांग्रेस नेताओं की एक टीम भाजपा में शामिल
तुम डेढ़ साल तक रोते रहे, हमने डेढ महीने में कर दिखाया: शिवराज सिंह का कमलनाथ को जवाब
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
ग्वालियर के प्राइवेट डॉक्टरों पर पाबंदी, सर्दी-जुकाम का इलाज नहीं करेंगे
कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई
इंदौर लॉक डाउन 4.0 में: किसको कितनी छूट मिली, पढ़िए
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
मध्य प्रदेश: RED ZONE में सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन
ग्वालियर से नवविवाहिता का अपहरण, करैरा में गैंगेरेप
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
जब बिजली को स्टोर नहीं किया जा सकता तो फिर सरकार SAVE ELECTRICITY क्यों कहती है
OMG! सूरज कमजोर पड़ रहा है, यह कितना भयानक हो सकता है
PoK को लेकर तनाव शुरू, पाकिस्तान ने कदम उठा लिया, अब भारत की बारी है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !