मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मीटिंग कर मध्य प्रदेश के लिए इनवाइट किया। चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव ने स्टेट में रीसेंटली होने वाले फार्मर कॉन्फ्रेंस और मेट्रो ट्रेन के लॉन्चिंग के लिए प्राइम मिनिस्टर श्री मोदी से रिक्वेस्ट किया।
स्वदेशी कैंपेन के अंडर क्वालिटी प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करना हमारा टारगेट है: मोहन यादव
मीटिंग के बाद जर्नलिस्ट्स से बात करते हुए चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश स्टेट में इंडस्ट्रियलाइजेशन का एनवायरनमेंट चल रहा है, इस डायरेक्शन में स्वदेशी का कैंपेन पूरे स्टेट में चल रहा है। सेल्फ रिलायंट इंडिया बिल्डिंग की चेन में यह एक इंपॉर्टेंट स्टेप है। हमारा टारगेट है कि स्वदेशी कैंपेन के अंडर क्वालिटी प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर किए जाएं। इसके लिए हम सबको और अधिक काम करने की जरूरत है।
MP-INVEST से 21 लाख पीपल को जॉब्स मिलने की पॉसिबिलिटी
चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव ने कहा कि लास्ट डेढ़ ईयर से इंडस्ट्रियलाइजेशन का स्टेट में बड़ा कैंपेन रन किया जा रहा है, जिसके रिजल्ट के तौर पर 30 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू साइंड हो चुके हैं और 21 लाख पीपल को जॉब्स मिलने की पॉसिबिलिटी है। उन्होंने कहा कि प्राइम मिनिस्टर श्री मोदी जी के लीडरशिप और गाइडेंस में इसी सीक्वेंस से स्टेट गवर्नमेंट वर्क करती रहेगी और कंटिन्यूअसली डेवलपमेंट की पाथ पर प्रोग्रेस करती रहेगी।