Upcoming IPO: 1 साल में 100% प्रॉफिट बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
यह कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के बहुत सारे कारण रखती है। 1 साल में 100% प्रॉफिट बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। भारतीय कंपनी चीन और जापान सहित यूरोपीयन कंट्रीज में कारोबार कर रही है। मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी राजकोट गुजरात में है जहां इंडस्ट्रीज के लिए अच्छा माहौल है। कंपनी के पास बड़े ग्राहक है और अब कंपनी पहले से ज्यादा बड़ा कारोबार करना चाहती है इसलिए स्टॉक मार्केट में Initial Public Offerings लेकर आई है। सिर्फ ₹15000 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उड़ान भरने वाली कंपनी के कारोबार में साझेदारी कर सकते हैं और यदि आपको इस कंपनी में पोटेंशियल दिखाई देता है तो लगभग 2 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट से बड़े मुनाफे पर अपना अधिकार स्थापित कर सकते हैं। 

About Anlon Healthcare Ltd 

कंपनी की स्थापना सन 2013 में हुई थी। राजकोट गुजरात से ऑपरेट करती है। Punitkumar R. rasadia, Meet Atulkumar Vachhani and Mamata punitkumar Rasadia इसके प्रमोटर्स हैं और फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) बनाने का काम करती है। सरल शब्दों में, यह कंपनी इंसानों और जानवरों की दवाइयां के लिए कच्चा माल बनाने का काम करती है। कंपनी भारत में लोक्सोप्रोफेन सोडियम डाइहाइड्रेट के कुछ निर्माताओं में से एक है। भारत के अलावा 15 देश में कंपनी के कारोबार का विस्तार है। केमिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में यह कंपनी अभी एक छोटा खिलाड़ी है लेकिन मार्केट में टिकी हुई है और आगे बढ़ रही है। 

Anlon Healthcare Limited Financial

कंपनी के रेवेन्यू में 22-23 के बीच 97.54% की वृद्धि जबकि 23-24 के बीच 41.01% की कमी दर्ज की गई है। यह ग्राफ आसमान से गहरी खाई में गिरने जैसा है। कंपनी का कहना है कि यह सब कुछ ब्राजीलियन हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी (ANVISA) के निरीक्षण के दौरान प्रोडक्शन बंद रहने के कारण हुआ है। 31 जनवरी 2025 को कंपनी का EBITDA Margin 22.61% था। Net Asset Value per Share - NAV 18.03 रुपए है। 

Anlon Healthcare IPO: Opening closing allotment listing date

  • IPO Open Date - Tue, Aug 26, 2025
  • IPO Close Date - Fri, Aug 29, 2025
  • Tentative Allotment - Mon, Sep 1, 2025
  • Initiation of Refunds - Tue, Sep 2, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 2, 2025
  • Tentative Listing Date - Wed, Sep 3, 2025 

Anlon Healthcare IPO: Investment and GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹86 to ₹91 per share
  • Lot Size - 164 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,924
  • Maximum investment - ₹1,94,012

Anlon Healthcare Limited IPO Apply or not

कंपनी का पॉजिटिव आप पढ़ चुके हैं। नेगेटिव में Key Risks and Challenges इस प्रकार हैं:- 
रेवेन्यू के लिए कंपनी की डिपेंडेंसी बहुत लिमिटेड ग्राहकों तक है। 31 जनवरी 2025 का रेवेन्यू नंबर तो अच्छा लगता है लेकिन इसमें से 86% केवल 10 ग्राहकों से मिला है। अर्थात यदि एक भी ग्राहक 19-20 हो गया तो बड़ी समस्या हो जाएगी। 
कंपनी के पास सिर्फ एक ही मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। पिछली बार ब्राजील की एजेंसी ने इंस्पेक्शन किया था तो रेवेन्यू का ढोल फूट गया था। ऐसा ही कुछ यदि हर दूसरे साल होता रहा तो इन्वेस्टर्स के तो मखाने फिक जाएंगे। 
कंपनी के ऊपर कुछ Unsecured Loans भी है। यह प्रमाणित करता है कि कंपनी का मैनेजमेंट दबाव में आकर गलत फैसला ले सकता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे एक किसान, दबाव में आकर साहूकार से अत्यधिक चक्रवर्ती ब्याज पर कर्ज ले लेता है। 

Anlon Healthcare Limited कंपनी से संबंधित विवाद और शिकायतें 

कंपनी के खिलाफ भारतीय कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 42(6) और 42(8) का उल्लंघन करने का आरोप है। यह विवाद शेयरों के आवंटन से संबंधित है और अभी तक इसका निपटारा नहीं हुआ है। इसके अलावा कंपनी के खिलाफ कोई गंभीर विवाद या शिकायत की स्थिति नहीं है। कुछ मामले GST से संबंधित है और एक मामला कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड से संबंधित था। 

Anlon Healthcare Limited के प्रमोटर्स से संबंधित विवाद और शिकायतें 

पुनीतकुमार आर. रासाडिया के खिलाफ केवल एक मामला पेंडिंग है। मीट अतुलकुमार वच्छानी और ममता पुनीतकुमार रासाडिया के खिलाफ कोई आपराधिक, सिविल, वैधानिक या कर संबंधी कार्यवाही रिपोर्ट नहीं की गई है। कुल मिलाकर प्रमोटर्स की कुंडली क्लीन है। किसी के खिलाफ कोई गंभीर मामला नहीं है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!