इंदौर: 1422 में से 131 पॉजिटिव, टोटल 2238 / INDORE CORONA REPORT

INDORE. डॉ प्रवीण जड़िया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर द्वारा जारी कोरोनावायरस दिनांक 13 मई 2020 के अनुसार कुल 1422 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 131 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ इंदौर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2238 हो गई है। 

इंदौर में कोरोनावायरस आज की रिपोर्ट 

इंदौर में 13 मई 2020 को कुल 1422 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 1291 सैंपल नेगेटिव पाए गए लेकिन 131 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 13 मई को दिन भर में 1728 सैंपल कलेक्ट किए गए जिनकी जांच रिपोर्ट अगले 48 घंटे में आएगी। इंदौर के विभिन्न अस्पतालों से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके 72 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनके अलावा विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में भर्ती 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं था। 

इंदौर में कोरोनावायरस आज तक 

इंदौर में दिनांक 13 मई 2020 तक कुल 18537 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 2238 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 12% से अधिक है जो चिंता का विषय है। आज दिनांक तक कोरोना वायरस के इंफेक्शन के कारण कुल 96 लोग मारे गए। यह भी चिंता का विषय है। इंदौर के अस्पतालों में 1096 लोग भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि 1046 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। यह औसत 46% से अधिक है।

14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!