ऊर्जा मंत्री का एक्शन: सोशल मीडिया पर बिजली की शिकायत, प्रभारी सस्पेंड - MP NEWS

भोपाल।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन में आए सोशल मीडिया पर बिजली से संबंधित शिकायत मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फीडर प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस मामले में कनिष्ठ यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के विद्युत वितरण केंद्र श्यामपुर के अंतर्गत ग्राम कादराबाद की बिजली संबंधी शिकायत एक आम नागरिक ने टि्वटर पर मिली एक शिकायत पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत थी कि 11 केवी की लाइन पेड़ के सहारे बंधी है। शिकायत मिलते ही तोमर ने जांच के आदेश दिए।

शिकायत सही पाए जाने पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया। कनिष्ठ यंत्री दीपक कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही प्रबंधक सीहोर को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं हो।

13 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!