Sputnik वैक्सीन का भारत में पहला टीका लगा

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंसानों को बचाने के लिए रूस में तैयार की गई स्पूतनिक वैक्सीन का पहला टीका भारत में आज लगाया गया। इस अवसर पर Sputnik V की ओर से बताया गया कि भारत के लिए उनकी क्या योजना है।

Sputnik V का पहला टीका Dr Reddy's Laboratories के ग्लोबल हेड ऑफ कस्टम फार्मा सर्विस दीपक सापरा को हैदराबाद में लगाया गया। Sputnik V के Russian Direct Investment Fund CEO Kirill Dmitriev ने कहा कि स्पूतनिक वैक्सीन एक रशियन-इंडियन वैक्सीन है। 

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वर्ष 2021 में 8.50 करोड़ वैक्सीन के डोज का उत्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही भारत के लिए Sputnik V Lite का उत्पादन भी शुरू करेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन की तरह स्पूतनिक वैक्सीन की सफलता दर भी 80% से अधिक है। भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत ₹948 निर्धारित की गई है।

14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!