पश्चिम बंगाल में मध्य प्रदेश के नागरिकों का सामान्य प्रवेश प्रतिबंधित - MP NEWS

इंदौर
। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के नागरिकों के सामान्य प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल में जाने वाले यात्रियों को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर जानी होगी। यदि वह रिपोर्ट साथ में नहीं लाएंगे तो पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर उन्हें रोक दिया जाएगा। 

इंदौर-हावड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए सूचना जारी

पश्चिम बंगाल रेलवे की ओर से निर्देश जारी कर बताया गया कि इंदौर-हावड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस से हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। बिना रिपोर्ट के स्टेशन पहुंचने पर सबसे पहले यात्रियों की सैंपलिंग की जाएगी। फिर सैंपलिग की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।

रेलवे ने निरस्त की थीं 28 ट्रेन

इससे पहले भारतीय रेलवे ने कोरोना में यात्रियों की संख्या कम होने के चलते ट्रेन की संख्या घटा दी। भोपाल से समर सीजन में हर साल 75 ट्रेन चलती थीं, जिन्हें घटाकर 14 कर दिया गया। वहीं पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल जो इंदौर, भोपाल से होकर गुजरती है, उसे भी 10 मई से निरस्त किया गया। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन के समय में आगामी आदेश तक परिवर्तन किया गया।

08 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!