MP में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन कार्य पोस्टपोन - JOB NEWS

भोपाल।
मध्‍य प्रदेश में COVID -19 के बढ़ते संक्रमण के कारण उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चलने वाले दस्तावेज सत्यापन कार्य को 20 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का जुलाई 2020 में दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हुआ, फिर कोरोना के कारण रोक दिया गया। 

इस साल फिर से एक अप्रैल 2021 से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कोरोना के कारण 5 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब फिर से लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) आयुक्त जयश्री कियावत ने सोमवार को सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दस्तावेज सत्यापन कार्य को 20 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के बढते प्रभाव के कारण मई में भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी। बता दें कि 15 हजार उच्च माध्यमिक और 5670 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

03 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });