PANNA: ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया

पन्ना।
पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों एवम रोजगार सहायकों को कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के 52 हज़ार ग्रामो में कोरोना संक्रमण के दौरान काम को देखते कोरोना योद्धा घोषित किया गया है, वही कोरोना संक्रमण एवम ड्यूटी के दौरान दुर्घटना से प्रदेश भर में 20 से अधिक पंचायत सचिवों की मृत्यु हो चुकी है, दूसरी तरफ पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपने आदेश जिसमे उन्होंने पंचायत सचिवों एवम सहायक सचिवों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत पात्र कर्मी घोषित किया था उसे 01 मई 2021 को पुनः आदेश जारी करके निरस्त कर दिया है।

पंचायत सचिव संगठन के पन्ना जिले के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके "कोरोना योद्धा घोषित नही तो काम नही" की घोषणा कर दी है, इनका कहना है सरकार ने सचिवो एवम सहायक सचिवो के लिए ना बीमा की व्यवस्था की है ना ही पेंशन की कोई व्यवस्था की है, कोरोना योद्धा की पात्रता से भी हमे अलग कर दिया है, ऐसी स्थिति में हम अपने परिवार को अंधकार में नही डाल सकते, जब तक पंचायत सचिवो एवम सहायक सचिवों को कोरोना योद्धा घोषित नही किया जाता है तब तक काम पर नही लौटेंगे।

पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का इस मामले में कहना है प्रदेश के तीन जिलो कलेक्टर रीवा, पन्ना एवम बैतूल ने पंचायत सचिवों एवम सहायक सचिवो के कोरोना योद्धा के जारी आदेश को निरस्त किया है,  आज रविवार होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क नही हो पा रहा है, कल संचालनालय में बात करूंगा, पुनः कोरोना योद्धा अंतर्गत पात्र कर्मी माने जाने का आदेश जारी नही किये गए तो प्रदेश स्तर पर काम बंद किये जायेंगे, सम्बंधित जिलो के कलेक्टर गांव गांव जाकर  खुद पंचायत सचिवों एवम रोजगार सहायकों के काम सम्हालेंगे।

02 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!