MP में BJP नेता गाेविंद सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - CRIME NEWS, HARDA

हरदा
। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार देर रात एक भाजपा नेता की कुल्हाड़ी से बदमाशों ने काट कर हत्या कर दी। घटना के समय वह खेत पर रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद अज्ञात बदमाश भाग निकले।

अगले दिन सुबह हत्या की खबर के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करताना पुलिस चौकी व टिमरनी थाना स्टाॅफ मौके पर पहुंचा। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गाेविंद सिंह ग्राम सोनखेड़ी के रहने वाले थे। वह किसानी का काम करते थे। उनके खेत में मूंग की फसल लगी हुई है। 

गाेविंद सिंह देख-रेख के लिए वो बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात खेत में सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। करताना पुलिस चौकी प्रभारी हिमलेंद्र पटेल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!