JABALPUR में बंधक बनाकर रेप किया, सिगरेट से जलाया, हड्डियां तोड़ी, गिरफ्तार - MP NEWS

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के लार्डगंज थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश दुष्कर्म के आरोपित बताशा के खिलाफ एनएसए वारंट जारी कर दिया गया है। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने सेंट्रल जेल पहुंचकर उसे NSA में गिरफ्तार कर लिया है।     

विगत माह उसने एक युवती को घर में बंधक बनाकर न सिर्फ कई दिनों तक दुष्कर्म किया था, बल्कि मारपीट कर सिगरेट से शरीर में जगह-जगह दागते हुए हड्डियां तोड़ दी थीं। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि शातिर बदमाश एवं दुष्कर्म का आरोपित संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा वर्तमान में केंद्रीय जेल में बंद है।

बड़े महावीर मंदिर के बगल निवासी संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा 46 वर्ष अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके विरुद्ध थाना लार्डगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 11 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी परंतु आदतों में सुधार न लाकर वो लगातार अपराध में लिप्त रहा। जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता था। 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताशा के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा के खिलाफ एनएसए प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। 

जिला दण्डाधिकारी ने बताशा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एनएसए के तहत बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए जेल में निरुद्ध करने का आदेश जारी किया। बताशा जो कि थाना लार्डगंज में दर्ज धारा 294, 323, 326, 342, 376(2) एवं 3(2)व्ही ,3(2)व्ही ए, 3(2)द, 3(2)घ एससीएसटी एक्ट के प्रकरण में जेल में निरूद्ध है। एनएसए वारंट में गिरफ्तारी जेल पहुंचकर की गई।

26 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!