BHOPAL के बैरागढ़ में विशेष CORONA अभियान चलाया जाएगा: कलेक्टर - MP NEWS

भोपाल।
नगर के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) वृत्त, में कोविड -19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत राजस्व विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में मेडिसिन किट वितरण केन्द्र बनाये गये है, जहाँ स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम बैठेगी एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवंटित वार्ड क्षेत्रांतर्गत कोविड -19 से बचाव में आवश्यक सावधानी बरतने हेतु प्रचार - प्रसार करेंगे तथा वार्ड में निवासरत कोविड -19 लक्षण वाले परिवारों को मेडिसिन किट प्रदान करें।

नगर निगम के वाहन वार्ड में माइक के माध्यम से प्रचार - प्रसार करेंगे। टीम के पास उपरोक्त कार्य की जानकारी / सामग्री जैसे मेडिसिन किट, समीप के फीवर क्लीनिक की जानकारी, होम आइसोलेशन संबंधी निर्देश, प्रोनिंग पंपिंग, कन्ट्रोल रूम का नंबर होना आवश्यक है। राजस्व अनुविभाग नजूल संत हिरदाराम नगर ( वैरागढ़ ) -वृत्त, भोपाल क्षेत्रांतर्गत स्थित वार्डों में चिह्नित मेडिसिन किट वितरण केन्द्रों पर दिनांक शनिवार से 28 मई 2021 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कर्मचारियों / अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह आवंटित दवा वितरण केन्द्र पर उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कर्मचारी प्रतिदिन सांय 05.00 बजे तक जानकारी कंट्रोल रूम में संपर्क कर प्रस्तुत करेंगे। कंटोल रूम में श्री ऋषभ कुमार जैन, कंट्रोल रूम प्रभारी, श्री शत्रुघन पाल कम्प्यूटर आपरेटर रहेंगे। उपरोक्त कार्य श्री गुलाब सिंह बघेल, तहसीलदार के सर्वेक्षण में किया जाएगा तथा श्रीमती प्रियंका दीवान एवं श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

21 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!