Madhya Pradesh मौसम: 6 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Forecast

भोपाल। देशभर में अरब सागर के चक्रवाती तूफान ताऊते का असर और कहर जारी है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तरी मध्य प्रदेश के 6 संभागों के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 

मध्य प्रदेश के इन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ताऊ ते तूफान राजस्थान पहुंच चुका है। जिससे लगातार नमी आ रही है। आज बुधवार एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा हैं। इन दोनों के आपस में टकराने के कारण अगले दो दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। उत्तरी मध्य प्रदेश ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश मौसम: पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इसमें मंडला में 58 एमएम, सिवनी 58.2 एमएम, सतना 55.0 एमएम, उमरिया 55.4 एमएम, छिदवाड़ा 44.0 एमएम, गुना 35.4 एमएम, दतिया 33.4 एमएम, नौगांव 24.0 एमएम, दमोह 18.0 एमएम, टीकमगढ़ 23.0 एमएम, श्योपरकलां 18.0 एमएम, उज्जैन 4.0 एमएम, शाजापुर 5.0 एमएम, रतलाम 5.0 एमएम, होशंगाबाद 15.8 एमएम, पचमढ़ी 10.0 एमएम, बैतूल 3.6 एमएम, सागर 16.0 एमएम, रायसेन 1.6 एमएम, ग्वालियर 15.0 एमएम, सीधी 27.4 एमएम, रीवा 11.0 एमएम, नरसिंगपुर 4.0 एमएम, मलकाजखंड 2.2 एमएम, भोपाल 2.1 एमएम, खजराहो 40.0 एमएम, इंदौर 0.4 एमएम, जबलपुर 23.4 एमएम, धार 0.2 एमएम, भोपाल शहर 3.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

19 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!