मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में लू चलेगी, आधे में बारिश होगी - MP WEATHER FORECAST

भोपाल
। आने वाले 24 घंटों में आधे मध्य प्रदेश का मौसम बदल जाएगा। बंगाल की खाड़ी से उठा बादलों का काफिला मध्य प्रदेश के आसमान तक पहुंचने वाला है। मध्य प्रदेश के 5 संभागों में कुछ इलाकों में बारिश होगी जबकि शेष आधे मध्यप्रदेश में रेगिस्तान की हवाओं के कारण लू चलेगी। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान, 5 संभागों में बारिश होगी

मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 9 और 10 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राजधानी भोपाल में भी गुरुवार शाम को बादल छाने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश में नमी आ रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को भोपाल में भी बादल छा सकते है। इसके अलावा 9 और 10 अप्रैल को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर में बारिश हो सकती है। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी 

अफगानिस्तान और पाकिस्तान से उठने वाला हवाओं का बवंडर भारत के रेगिस्तान से होता हुआ मध्यप्रदेश पहुंच रहा है। इसके कारण मध्यप्रदेश में गर्म हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार दतिया, ग्वालियर, छतरपुर, सागर, दमोह में गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा।

07 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });