INDORE CORONA से एक और सब इंस्पेक्टर की मौत

इंदौर
। कोरोनावायरस के संक्रमण से पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर में आज एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार आ रहा था लेकिन अचानक ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई।

मध्य प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र मरमट इंदौर जिले के छत्रीपुरा थाने में पदस्थ थे। टीआइ पवन सिंघल ने बताया कि एसआई राजेंद्र मरमट ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाने के बाद हालत में सुधार होने लगा था लेकिन आज अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बताया गया है कि उनके संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए एसआई की पत्नी और बेटे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। सभी का इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है। उनकी हालत में सुधार होने लगा था। अचानक उन्हें सांस की तकलीफ शुरू हुई है और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई। इंदौर में इस बार पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है।

14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!