INDORE: कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी, शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना दुकानें - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ा दी है। अब किराना-ग्रोसरी और फल-सब्जी की दुकानें सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी समयावधि में सब्जी-फल के ठेले भी लग सकेंगे। दूध डेयरी सुबह 6 से शाम सात बजे तक यानी पूरे दिन खुली रख सकेंगे।  

प्रशासन ने कम समयावधि में मार्केट में होने वाली भीड़ के चलते यह रास्ता निकाला है। यह आदेश 14 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इससे पहले फल-सब्जी आदि की दुकानें तीन घंटे ही खुलती थीं। इस कारण लोग उमड़ पड़ते थे जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया। इंदौर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1,552 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 6 लोगों की मौत हो गई। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में करीब 1,400 मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही उससे ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं। हालांकि सोमवार को रिकॉर्ड सैंपल जांचे गए। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 8,553 सैंपल की जांच हुई। पॉजिटिव रेट बढ़कर 18% पर पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण के कारण लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित हो रही हैं। मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा के बाद अब राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित थी, लेकिन वर्तमान हालत देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। इसके पहले MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी जून तक टाल दी गई हैं।

13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!