कोरोना योद्धा के शहीद होने के बाद भी कर्मचारियों को किट नहीं दी - EMPLOYEE NEWS

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वव्यापी आपदा (Covid-19) के चलते एक कोरोना योद्धा के शहीद होने के बाद भी विभाग नहीं चेता है आज भी विक्टोरिया, नगर की सभी सिविल डिस्पेंसरी, शासकीय अस्पताल, फिवर क्लीनीक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उप स्वास्थ्य केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र आदि में बिना आवश्यक सुरक्षा संसाधन जैसे पी.पी.ई. किट, सैनिटाइजर, मास्क, गल्बस, के बिना कार्य करने मजबूर हैं। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिले के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड पॉजिटिव होने के बाद अपना ईलाज निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सी. एच.एम.ओ को अपनी शासकीय व्यवस्थाओं में भरोसा ही नहीं है, तथा आमजनों में भी शासकीय अव्यवस्थओं का गलत संदेश पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि और कितने कोरोना योद्धा अपनी जान गवांने मजूबर होंगे।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, गोविन्द विल्थरे, दुर्गेश पाण्डे, आशुतोष तिवारी, डॉ संदीप नेमा, सुरेन्द्र जैन, प्रकाश सेन, संतोष दुबे, सुदेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, विजय गौतम, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, प्रणव साहू, राकेश दुबे, श्यामनारायण तिवारी, मनीष लोहिया, महेश कोरी, गणेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सोनी, मो०तारिख, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव म.प्र.शासन को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर सी.एच.एम.ओ जबलपुर के निलंबन की मांग की है।

28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !