ललित मुद्गल/ शिवपुरी। किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ बल्कि प्रोटोकॉल का पालन हुआ है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में एक केश शिल्पी के यहां महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की कृपा से मंत्री बने सुरेश राठखेड़ा का काफिला खड़ा दिखाई दिया। लोगों ने अंदर झांककर देखा तो मंत्री जी सेविंग बनवा रहे थे।
सोशल मीडिया पर लोग इसे महाराजा के मंत्री की कसक बता रहे हैं। शिवपुरी शहर के लोगों ने इससे पहले कई मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के काफिले देखें परंतु पूरे लाव लश्कर के साथ शेविंग बनवाने आए मंत्री पहली बार देखे गए। यह दुर्लभ नजारा शिवपुरी शहर के राज मंदिर भवन के पास ठंडी सडक पर देखा गया।
महाराजा के मंत्री हैं, जलवा तो दिखाएंगे
लोगों का कहना है कि सुरेश राठखेड़ा मध्य प्रदेश के दूसरे सामान्य मंत्रियों की तरह नहीं है। वह महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से मध्य प्रदेश के मंत्री हैं। इसीलिए उनका जलवा भी दूसरे मंत्रियों से अलग होता है। लोगों का कहना है कि पोहरी विधानसभा में इस तरह के नजारे कई बार दिखाई देते हैं।
26 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here