MP Employee News - होली पर कर्मचारियों को अग्रिम वेतन की मांग

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की भारत वर्ष का सबसे बडे त्यौहार होली इस माह की अंतिम तारीखों में पड़ रहा है। वेतन न होने से कर्मचारी बिना के होली व भाई दूज का टीका अपने भाईयों कैसे लगा पायेंगी। 

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का कहना है कि जबकि होली, दीपावली अन्य बड़े त्यौहार जो माह की अंतिम तारीखों में पड़ते हैं तो शासन द्वारा उस माह का वेतन त्यौहार पूर्व करने के आदेश जारी किये जात हैं, किन्तु होली जैसे महापर्व पर शासन द्वारा समय के पूर्व वेतन करने आदेश जारी नहीं किये गये हैं, जिस कारण बिना वेतन के ही होली बेरंग मनाने मजबूर किया जा रहा है। त्यौहार के पूर्व वेतन न होने से कर्मचारी बिना उत्साह के ही त्यौहार मनाना पडता है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, रामशंकर शुक्ला, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, प्रकाश जैन, प्रशांत शुक्ला, मुकेश धनगर, सुरेन्द्र जैन, सुशील श्रीवास्तव, अरूण गर्ग, अरूण दुबे, विनोद साहू, राकेश सेंगर, कृपाल झारिया, नरेन्द्र शुक्ला, नेतराम झारिया, बलराम नामदेव, के.के.विश्वकर्मा, हरिशचन्द्र वर्मा, पंकज जायसवाल ,योगेश कपूर सीएन शुक्ला चूरामन गुर्जर ,दिलराज झारिया राधेश्याम निर्मलकर, श्रीराम झारिया, संतकुमार छीपा, मथुरा झारिया, आन्नद रैकवार, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, महेश कोरी, मनोज सेन, संतोष तिवारी, धीरेन्द्र सोनी, मनीष लोहिया, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, मो० तारिख आदि ने मान0 मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों का वेतन होली के पूर्व सुनिश्चित कराया जावे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !