MP TRIBAL: माध्यमिक शिक्षकों के 5704 रिक्त पद घोषित, भर्ती का शेड्यूल जारी

भोपाल
। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग (Department of Tribal Affairs, Government of Madhya Pradesh) ने संचालित स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों की घोषणा कर दी है। कुल 5704 पद रिक्त बताए गए हैं। इन में से अतिथि शिक्षकों के लिए 25% यानी 1422 पद आरक्षित हैं। शेष 75% पद यानी 4282 पदों पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

mp tribal department teacher vacancy: विषय वार रिक्त पदों की संख्या 

हिंदी 348
अंग्रेजी 1940 
सामाजिक विज्ञान 492 
विज्ञान 446 
गणित 1783 
संस्कृत 695 
कुल पद 5704 

जनजातीय कार्य विभाग में माध्यमिक शिक्षक भर्ती आरक्षण की स्थिति 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं निर्धन उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आरक्षण के अलावा मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए 50%, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10% और मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 6% आरक्षण निर्धारित किया गया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !