RDVV: ऑन लाइन परीक्षा की मांग पर छात्रों ने हंगामा किया - JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई।छात्रों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। बेकाबू हुए छात्रों द्वारा ऑन लाइन परीक्षा कराने की मांग की जा रही है।   

छात्रों को हंगामा करते देख प्रबंधन के अधिकारियों ने समझाइश देने की कोशिश की लेकिन वे किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि छात्र संगठनों द्वारा पिछले कई दिनों ने ऑन लाइन परीक्षाएं कराने की मांग की जा रही है। जिसके चलते आज छात्र एकत्र होकर विश्वविद्यालय पहुंच गए, जहां पर छात्रों ने पहले नारेबाजी करते हुए अपनी मांग दोहराई, नारेबाजी के बाद भी जब प्रबंधन का कोई अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं आया, तो छात्र उग्र हो गए और नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर पहुंचकर हंगामा करने लगे। 

छात्रों को हंगामा करते देख अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, छात्र अपने मांग करते हुए इधर से उधर घूमते नजर आए। जिनका कहना था कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ऑन लाइन परीक्षा ले, इस दौरान प्रबंधन के अधिकारियों ने भी छात्रों को समझाइश देते हुए शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि हालात को देखते हुए ऑन लाइन परीक्षाएं ली जाएं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!