कांग्रेस के कई विधायकों को भाजपा के फोन आ रहे हैं: कमलनाथ - MP NEWS

भोपाल
। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और उपचुनाव में पार्टी का चेहरा कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायकों के पास भाजपा के फोन आ रहे हैं। भाजपा के लोग सौदेबाजी की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मैंने मार्च में ही तय कर लिया था कि मैं मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की राजनीति नहीं होने दूंगा। 

याद दिला दें कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी के 25वे विधायक (दमोह विधायक राहुल लोधी) ने कमलनाथ पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए, विधायक पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राहुल लोधी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। कमलनाथ एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। 

कमलनाथ ने कहा कि पिछले साल मार्च के महीने में कांग्रेस के विधायकों ने मुझे बताना शुरू कर दिया था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऑफर मिल रहे हैं। मैं भी सौदेबाजी की राजनीति कर सकता था परंतु मैंने फैसला लिया कि मैं मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की राजनीति नहीं होने दूंगा। अभी भी हमारे कई विधायकों के पास भारतीय जनता पार्टी के लोग ऑफर भेज रहे हैं। मेरा कहना है कि 10 नवंबर तक रुक जाओ, यह तो देख लो कि जनता क्या कहना चाहती है।

27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!