DAVV BCom-BSc 2nd YEAR RESULT / बीकॉम बीएससी सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम

इंदौर
। मध्य प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीकॉम और बीएससी के 32000 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक सप्ताहभर में बीए सेकंड ईयर और पीजी सेकंड सेमेस्टर का मूल्यांकन पूरा किया जाएगा। 11 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित किए जाएंगे।विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीकॉम (18 हजार), बीएससी (13 हजार), बीकॉम आनर्स (एक हजार) और एमकॉम सेकंड सेमेस्टर के ढाई हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया गाइडलाइन के आधार पर नवंबर से पहले रिजल्ट जारी करना है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन का काम तेज कर दिया है। 11 अक्टूबर तक बीए सेकंड ईयर, एमए-एमएससी सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर से फाइनल ईयर की कॉपियां जांची जाएंगी। 15 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा करेंगे। ताकि 27 अक्टूबर तक रिजल्ट घोषित कर सकें।

07 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!