TWTA ने कैंसर पीड़ित महिला शिक्षक को ₹200000 की आर्थिक मदद दी - MP EMPLOYEE NEWS

जबलपुर।
जबलपुर निवासी आजाद अध्यापक संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महिला शिक्षक सारिका अग्रवाल विगत दिनों कैंसर से पीड़ित हैं। जिन्हें ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों द्वारा दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई। 

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रवक्ता संजीव सोनी, संभागीय अध्यक्ष संदीप वर्मा, राकेश लोधी, मंडला जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कटारे ने शिक्षिका सारिका अग्रवाल के निवास पर जाकर उन्हें दो लाख रूपए नगद देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

ज्ञात होवे विगत दिनों इनके द्वारा रथयात्रा निकालकर पूरे प्रदेश के अध्यापकों को अधिकार की लड़ाई के लिए जाग्रत किया गया था। शिल्पी शिवान के साथ आजाद अध्यापक संघ के धरना प्रदर्शन में महिला शिक्षकों द्वारा मुंडन कार्यक्रम में महिला शिक्षक सारिका अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार बैकफुट पर आ गई थी, जिसके तुरंत बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य अध्यापक संगठनों का कार्यक्रम आयोजित कराकर अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन एवं सातवें वेतनमान की घोषणा करना पड़ा था। 

ऐसी जांबाज़ शिक्षक साथी के अचानक कैंसर से पीड़ित हो जाने पर पूरा अध्यापक संवर्ग सदमे में आ गया। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों मनीष पवार, सुरेश यादव, शिरीन कुरैशी, हेमेंद्र मालवीय, मुकेश पाटीदार, अरुण कुशवाहा, नीरज दुबे, इलियास खान, विजय उपाध्याय, बी एल साहू, सजीर कादरी, प्रीति सूर्येश, मंजूषा शर्मा, संजय शुक्ला, कमलेश शर्मा, कमलेश गुप्ता, इरफान मंसूरी, बाबूसिंह डामोर,  अतीक खान, व्यास नारायण दुबे, नीरज गलफट, सुशील नागेश्वर सहित हजारों शिक्षकों ने उनके लिए मंगल कामनाएं प्रेषित की।

25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!