ATITHI SHIKSHAK: अनलॉक-4 के साथ आंदोलन का ऐलान - MP EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। अतिथि शिक्षक संगठन के पदाधिकरी जगदीश शास्‍त्री का कहना है कि हम सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज शासन को दे चुके है यदि 15 सितंबर तक शासन कार्यवाही नहीं करता तो फिर अतिथिशिक्षक आंदोलन करेंगे। 

श्री शास्त्री ने बताया कि दिल्‍ली, हरियाणा, झारखंड अस्‍थायी शिक्षक हित मे काम कर रहे है परंतु म.प्र मे पात्रता परीक्षा पास प्रशिक्षित 5-10 साल सेवा कर चुका व आनलाइन चयनित अतिथिशिक्षक भी स्‍थायी होने हेतु परेशान है बेरोजगारी सामाजिक अपमान झेल रहा है अधेड़ हो चुका है मगर उसकी बुझी हुई मुस्‍कान के पीछे छिपा दर्द शिवराज नहीं देख पाते है।

अतिथि शिक्षक अप्रैल से बेरोजगार है। अप्रैल के बाद कोई मानदेय नहीं मिला। कोई आत्‍महत्‍या कर रहा है। कोई शिक्षक का मान छोड़कर मजदूरी, सब्‍जी बेच रहा है परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह शिवराज, नरोत्‍तम मिश्रा, गोपाल भागर्व जो कांग्रेस राज मे अतिथिशिक्षकों की बात कर रहे थे अब मुंह और कान बंद कर चुके है।

12 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!