फिक्स डिपॉजिट पर 8% ब्याज देने वाले चार बैंक / HIGH INTEREST RATE FD

नई दिल्ली। भले ही कितने भी बैंक घोटाले क्यों ना हो गए हो परंतु आज भी भारत के मिडिल क्लास का विश्वास बैंक पर बना हुआ है। वह अपने खून पसीने की कमाई बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर तौर पर जमा करता है। ब्याज कब मिलता है लेकिन सुरक्षा का एहसास रहता है। लॉकडाउन के बाद सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दर कम कर दी हैं। आईसीआईसीआई बैंक 5% ब्याज दे रहा है वही 4 बैंक ऐसे हैं जो फिक्स डिपाजिट पर 8% ब्याज दे रहे हैं। 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) आम नागरिक को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4 से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.50 फीसदी ब्याज की दे रहा है। 730 दिन से 1095 दिन से कम मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। 

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 7 दिन से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। दो साल से 3 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 रुपये के डिपॉजिट पर रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने की सुविधा देता है। सूर्योदय बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 4 से 8.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.25 फीसदी से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरियों को 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 700 दिन के मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। 

आवश्यक सूचना 

कृपया किसी भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट का डिसीजन करने से पहले संबंधित बैंक से सभी प्रकार की पूछताछ कर ले। यह पोस्ट केवल पाठकों को जानकारी देने के लिए है। यह बैंकों द्वारा जारी की गई अधिकृत जानकारी नहीं है। यहां उपलब्ध जानकारी विभिन्न ऑनलाइन सोर्स से संग्रहित की गई है।

03 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ का कबीला ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बड़ा धमाका करने की तैयारी में 
खनिज अधिकारी की वाइफ के बंगले में मिनी बार, बाथरूम में AC, ऐसो आराम की हर चीज
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
मध्य प्रदेश कोरोना: 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों की संख्या 38 हुई
कोरोना के कारण 8वीें तक का पाठ्यक्रम संक्षिप्त किया: कमिश्नर
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान जारी, वीकेंड की प्लानिंग कर लें
HOME LOAN के लिए 11 सबसे अच्छे बैंक, जहां सबसे कम ब्याज लिया जा रहा है
भोपाल में डॉक्टर ब्लैकमेलिंग के मामले में चैनल के ऑफिस पहुंची क्राइम ब्रांच
मप्र की आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडे खिलाए जाएंगे
INDORE में शिवसेना नेता की हत्या, रात 2 बजे गोली मारी गई
चीटियां क्या सचमुच अनुशासन में चलतीं है या फिर एक दूसरे के पीछे चलना उनकी मजबूरी है 
लड़की, लड़के को ले जाए तो कुछ नहीं; लड़का, लड़की को भगाए तो किडनैपिंग, ऐसा क्यों
GWALIOR: भाजपा के सदस्यता अभियान से फैला कोरोना, कई नेता और कार्यकर्ता पॉजिटिव
MP BY-ELECTION: ग्वालियर-चंबल में दिग्विजय सिंह की सक्रियता, प्रत्याशियों का चयन
INDORE में वेब सीरीज के नाम पर लड़कियों से न्यूड वीडियो मंगवाए जाते थे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!