मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी / MP SCHOOL OPENING DATE

भोपाल। भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 30 सितंबर 2020 तक प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए गए हैं लेकिन कक्षा 9 से 12 तक के लिए नियम-शर्ते तय की गई है। स्कूल मैनेजमेंट, पेरेंट्स की परमिशन लेकर स्कूल कैंपस में एकेडमिक एक्टिविटी शुरू कर सकते हैं।

क्रमांक एफ 44-04/2018/20-22 नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.07 2020 द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय दिनांक 31 अगस्त 2020 तक बंद रखे जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये थे।

गृह सचिव, भारत सरकार के अशा. पत्र दिनांक 29.8.20 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश की समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक बंद रहेंगे। दिनांक 21 सितम्बर 2020 से ऑनलाईन अध्यापन एवं उससे संबंधित अन्य कार्य संपादन हेतु 50 प्रतिशत शिक्षकीय/गैर शिक्षकीय स्टॉफ को शाला में उपस्थिति हेतु अनुमति प्रदान की जाती है।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी दिनांक 21 सितम्बर 2020 से पालक/अभिभावकों की लिखित में सहमति के आधार पर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालयों में उपस्थित हो सकेंगे। उक्त छूट कन्टेनमेंट क्षेत्र हेतु लागू नहीं होगी। 

पैरा 3 एवं 4 के संबंध में Standard Operating Procedure (SOP) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पृथक से जारी की जावेगी। 6/ समय-समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियाँ जारी रखी जा सकेगी। आदेश; प्रमोद सिंह, उप सचिव म.प्र.शासन,स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 31/8/20 को जारी किया गया।

01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

नवजात शिशु की मुट्ठी बंद क्यों रहती है, क्या उसमें सचमुच भाग्य छुपा होता है
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 212 करोड रुपए की सरकारी जमीन ₹100 में दी थी
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
जब यह इमारत जमीन पर खड़ी है तो इसे 'हवामहल' क्यों कहते हैं
संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार कब प्रारंभ होता है और कब तक बना रहता है
9 वोल्ट की बैटरी से 9 वाट का LED बल्ब कितनी देर तक जलेगा
ग्वालियर वाले रेल अफसर की बेटी ने माँ-भाई को गोली मारी, शीशे पर लिखा डिस्क्वालीफाइड ह्यूमन
क्या आप एक शब्द में भारत की सभी विश्व सुंदरियों के नाम बता सकते हैं, यहां पढ़िए
JEE-NEET 2020 परीक्षार्थियों को सरकार की तरफ से फ्री कन्वेंस मिलेगा
प्रणब मुखर्जी: मध्यप्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!