मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसरों के बीच विभागों की अदला-बदली / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अफसरों के बीच विभागों की अदला-बदली हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद आदेश जारी कर दिया है। 

राजधानी में किस अफसर के पास कौन सा विभाग

1.डॉ. राजेश कुमार राजौरा: अपर मुख्य सचिव, श्रम विभाग से अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग एवं जेल विभाग
2. श्री एस.एन. मिश्रा: अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग तथा जेल विभाग एवं परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से अपर मुख्य सचिव, जल-संसाधन विभाग एवं परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
3. श्री मनोज गोविल: प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से प्रमुख सचिव, वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
4. श्रीमती दीपाली रस्तोगी: प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त, उद्योग से प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग

5. श्री शिवशेखर शुक्ला: प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा संस्कृति विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन एवं आयुक्त-सह-संचालक, पुरातत्व एवं संग्रहालय तथा प्रमुख सचिव, जल-संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन एवं आयुक्त-सह-संचालक, पुरातत्व एवं संग्रहालय तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड

6. श्री फैज़ अहमद किदवई: प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
7. श्री विवेक कुमार पोरवाल: प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) तथा सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग से सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त उद्योग

8. श्री जॉन किंग्सली ए.आर: केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर पद-स्थापना के लिये प्रतीक्षारत से प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग

उपरोक्तानुसार श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री आई.सी.पी. केशरी, उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कम्पनी लिमिटेड एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य (पुनर्वास), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल तथा वि.क.अ.-सह-आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग एवं वि.क.अ.-सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग एवं वि.क.अ.-सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्री उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, श्रम विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

देश का कोई भी ट्रांसपोर्ट मध्यप्रदेश में माल नहीं भेजेगा, दूध-दवाइयां सब बंद: ट्रांसपोर्ट की हड़ताल
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
शिवराज सिंह ने फिर 6000 करोड़ का कर्ज ले लिया, जनता से वसूले जाएंगे
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड, ऑनलाइन अप्लाई कीजिए
आउटसोर्सिंग कार्पोरेशन बनाकर नौकरियां और आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
MP BOARD डीएलएड फर्स्ट एवं सेकंड ईयर का एग्जाम टाइम टेबल जारी
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
ग्वालियर में पत्ती संचालक कारोबारी हुकुमचंद 31 लाख रुपए लेकर फरार
स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है, केवल वजन बढ़ाने के लिए या दूसरा कारण है
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
कैलाश विजयवर्गीय समर्थक भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
भोपाल में मौसम का पूर्वानुमान कृष्ण जन्माष्टमी पर झूम के बरसेंगे बदरा
मध्यप्रदेश में बंगाल के बादल, 23 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
UGC COLLEGE EXAM: सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ, पढ़िए
स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है, केवल वजन बढ़ाने के लिए या दूसरा कारण है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2020 कब मनाई जाएगी, कंफ्यूज ना हो हम बताते हैं
यदि भारत में नकली विदेशी मुद्रा बनाई जाए तो FIR कहां दर्ज होगी, भारत में या विदेश में

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !