इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बाराभाई इलाके से एक साथ पांच बच्चे लापता हैं। बताया जाता है कि कल दोपहर वे घर के बाहर ही खेल रहे थे। इसके बाद अचानक गायब हो गए। पुलिस और मोहल्ले के लोग इन बच्चों को ढूंढने में लगे हुए हैं। संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार किरण भागवत की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। वहां से रोहन पिता योगेश भागवत उसका भाई गौरव, अक्षय पिता बृजमोहन राठौर, गोलू उर्फ सुमित पिता मानसिंह जाटव, कृष उर्फ चंपू पिता रामेश्वर लापता हैं। सभी बच्चे 12 से 15 साल के हैं। रहवासियों ने बताया कि कल सुबह 11 बजे सभी बच्चे अंतिम बार देखे गए थे। इसके बाद नहीं मिले। दोपहर में माता-पिता काम से लौटे तो बच्चे घर पर नहीं मिले। आसपास खेलने जाने का सोचकर उनका इंतजार करते रहे, लेकिन फिर शाम तक नहीं लौटे तो पुलिस को सूचना दी।
उज्जैनी जाने का कह रहे थे टीआई पवन सिंघल ने बताया कि शाम को बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी। इस पर अपहरण का केस दर्ज किया है। आसपास के दूसरे बच्चों से पूछताछ में उनके उज्जैनी जाने की संभावना की बात पता चला थी। इस पर पुलिस की टीम रवाना की गई। इसके साथ खुड़ैल पुलिस और आसपास के थानों पर भी सूचना दे दी। बच्चे पैदल ही घर से निकले हैं। आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है। फोटो लेकर ढूंढऩे निकले पांच बच्चों के लापता होने से मोहल्ले में हडकंप की स्थिति बन गई है।