भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना संक्रमित पाए गए l सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त को वे ग्वालियर गए थे, 2 दिन बाद ग्वालियर से जबलपुर लौटे।
जबलपुर आने के बाद वह चार व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। साठिया कुआं में दो मंजिला मकान धराशायी हो जाने के कारण वह वहां भी पहुंचे थे। शाम को स्वास्थ खराब लगने पर उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट कराया था। जो नेगेटिव आया उसके बाद उन्होंने आईटीपीसीआर से अपना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया।
पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान उनसे मिलने वाले सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं। जो व्यक्ति उनके संपर्क में आया है वह होम क्वारंटाइन हो जाए फिलहाल विधायक सक्सेना का स्वास्थ्य ठीक है वह घर पर ही हैं।