भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बंगरसिया स्थित कैपिटल ग्रीन कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दसवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसके पिता सीआरपीएफ के जवान है और बालाघाट में पदस्थ हैं। छात्र ने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
कैपिटल ग्रीन कॉलोनी, बंगरसिया निवासी अभिनेंद्र सिंह भदौरिया सीआरपीएफ में जवान हैं। इन दिनों वे बालाघाट में पदस्थ हैं। यहां उनकी पत्नी दो बेटों के साथ रहती हैं। बड़ा बेटा रितेंद्र सिंह (15) इस साल नौवीं कक्षा पास कर दसवीं में गया है। एएसआई शिवबाबू त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक रितेंद्र कमरे में बिस्तर पर मोबाइल चला रहा था।
बगल वाले कमरे में उसकी मां और छोटा भाई सो रहे थे। शनिवार सुबह 10 बजे तक भी जब रितेंद्र कमरे से बाहर नहीं आया तो मां ने आवाज दी। दस्तक के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांका। देखा कि रितेंद्र ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और छात्र को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।