भोपाल में 3 तलाक का पहला मामला शेरेटन होटल के मैनेजर के खिलाफ दर्ज / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान कर रहे शौहर ने वॉट्सएप कॉल कर बीवी को तीन बार तलाक बोल दिया। पत्नी और स्वजनों की समझाइश के बाद भी पति नहीं माना। अंततः मामला थाने पहुंच गया। कोहेफिजा थाना पुलिस ने शिकायत की जांच कर आरोपित पति के खिलाफ दहेज एक्ट और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।   

भोपाल में तीन तलाक मामले में यह पहला केस दर्ज हुआ है। टीआई अनिल बाजपेयी ने बताया कि 42 वर्षीय महिला का निकाह चार अक्टूबर 2001 में नूर मस्जिद के सामने कोहेफिजा निवासी फैज आलम अंसारी से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद वह पति के साथ सिंगापुर में रहने लगी थी। पति-पत्नी के पास सिंगापुर की नागरिकता है।

शादी को लंबा समय बीत जाने के बाद भी फैज दहेज लाने को लेकर पत्नी को परेशान करने लगा। वर्ष 2013 में फैज परिवार सहित बेंगलुरु आ गया। वर्तमान में वह शेरेटन होटल ह्वाइट फील्ड बेंगलुरु में जनरल मैनेजर हैं। जनवरी 2020 में महिला की तबीयत खराब होने पर उसकी मां खैरियत पता करने बेंगलुरु पहुंची। मार्च में लॉकडाउन होने के कारण मां वापस भोपाल नहीं आ पाई।

10 जून 2020 को फैज ने दहेज की मांग को लेकर बीवी के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। पत्नी ने समझाने की कोशिश की तो फैज ने उस पर अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिए। विवाद बढ़ने पर फैज ने सास के सामने पत्नी से स्पष्ट कह दिया कि साथ रहना है तो 25 लाख रुपये लेकर आओ। मांग का विरोध करने पर फैज ने बीवी को घर से निकाल दिया। पीड़िता चार दिन तक बेंगलुरु में अपनी सहेली के घर रुकी रही। इसके बाद अपनी मां के साथ भोपाल आ गई। 31 जुलाई को रात करीब 11 बजे फैज का पत्नी के भाई के पास वॉट्सएप काल आया।

फैज ने पत्नी से कहा कि तुम बहुत ज्यादा परेशान कर रही हो। अब मेरा तुमसे कोई संबंध नहीं है। मैं अपने वैवाहिक संबंध समाप्त कर रहा हूं। तुम्हें इसी वक्त से तलाक दे रहा हूं। साथ ही फैज ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह दिया।

21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!