PUBG Mobile के चक्कर में 17 साल के लड़के ने ₹16 लाख लुटा दिए

आपको जानकर हैरानी होगी कि पबजी मोबाइल खेलने में एक 17 साल के बच्चे ने पिताजी के बैंक अकाउंट से एक-दो लाख नहीं बल्कि पूरे 16 लाख रुपये खर्च कर डाले हैं। यह घटना पंजाब के खरड़ की है।

पिता ने मेडिकल खर्च के लिए सेविंग की थी, बेटे ने PUBG का अकाउंट अपग्रेड कर लिया

ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के पिता ने ये पैसे मेडिकल खर्च के लिए रखे थे जिसे उसे बेटे ने अपने पबजी अकाउंट को अपग्रेड करने में खर्च कर दिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे ने अपने दोस्तों के अकाउंट को अपग्रेड करने के लिए भी पैसे खर्च किए हैं। बैंक स्टेटमेंट से पैसे के खर्च होने के बारे में जानकारी मिली है।

सभी ट्रांजैक्शन अपनी मां के फोन से किए

बच्चे के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी है। बच्चे के पिता ने बताया कि वह घर से दूर नौकरी करते हैं और उनका बच्चा अपनी मां के साथ गांव में रहता है। बच्चे ने सभी ट्रांजेक्शन अपनी मां के फोन से किए हैं।

घर से जॉब करने के बहाने PUBG खेलने निकलता था

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घर के लोगों के गुमराह करने के लिए एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर काम करने जाता था, जहां वह दिनभर गेम खेलता था, जबकि उसके पिता ने उसे पढ़ाई करने के लिए भी फोन खरीदकर नहीं दिया था। 

04 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश में 22 नगर परिषदों का गठन, अधिसूचना जारी 
इस लड़की को ध्यान से देखिए, कहीं किसी से शादी की बात तो नहीं चल रही

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!