सब्जी खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें, सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की / NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है। अनलॉक के दौरान देखा गया है कि लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। सब्जी खरीदते समय ज्यादा लापरवाही दिखाई दे रही है। कुछ शहरों में लोग उस समय कोरोनावायरस से संक्रमित हुए जब वह सब्जी की दुकान पर थे। सरकार ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है। 

सब्जियों की दुकान पर रखी जाने वाली सावधानियां

सब्जी और फल खरीदने जाते समय घर से कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं।  
सब्जी के ऊपर सेनिटाइजर का प्रयोग कभी ना करें यह हानिकारक हो सकता है। 
कुछ समय खाद्य सामग्री जैसे केला, प्याज आदि जिन्हें पानी में डालकर नहीं रखा जा सकता उन्हें तुरंत खाने या पकाने से बचें। ऐसी सामग्रियों को 4 से 6 घंटे के लिए अलग रख दें ताकि कोई इनके संपर्क में ना आए। 
सुरक्षित अवधि के बाद ही खाना या बनाना उचित है।

दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खड़े रहें एवं अपनी बारी का इंतजार करें। 
बाजार से सामग्री लाने के बाद थैले सहित किसी अलग स्थान पर 4 से 6 घंटे के लिए छोड़ दें। 
घर आने के बाद पानी और साबुन से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोएं। 
दुकान में अनावश्यक रूप से सब्जियों एवं अन्य वस्तुओं को ना छुएं एवं सब्जी खरीद कर सीधे थैले में रखें। 
सब्जी निकालकर कपड़े के थैले को साबुन से धोकर धूप में सुखा लें। 
बाजार में आपके द्वारा उपयोग की गई स्लीपर या जूते को तुरंत साबुन एवं पानी से धोऐं या घर के बाहर ही उतारें। 

इस पूरी पक्रिया को करते समय मास्क पहन कर रखें।
सब्जी और फलों को कुछ समय गरम पानी में डालकर छोड़ दें। (गरम पानी में एक बूंद पोटेशियम परमैगनेट/बेकिंग सोडा/नमक मिला लें) फिर इनको अच्छी तरह धो लें या 2 प्रतिशत साबुन के पानी से धो लें। 
कोरोना संकट के समय ठीक हुए कोरोना के मरीज, सेवा देने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ भेद भाव न करें, उनका सम्मान करें।

02 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में दुकानों का किराया माफ, लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाला कितने साल के लिए जेल जाएगा, ध्यान से पढ़िए
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
अब मुझमें हिम्मत नहीं बची, मैं सुसाइड कर लूंगी: एक्ट्रेस रानी चटर्जी
पुंसवन संस्कार क्या है, क्या इससे गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण होता है
मध्य प्रदेश: जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची
मध्यप्रदेश - 28 मंत्री, 20 कैबिनेट, 8 राज्य मंत्री
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
परिनिन्दा या चेतावनी की शास्ति का शासकीय कर्मचारी की सेवा के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है
हायर एजुकेशन के अस्थाई एवं संविदा शिक्षक लॉकडाउन के दौरान ऑन ड्यूटी माने जाएंगे: भारत सरकार
अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के 33 मंत्रियो में से 14 विधायक ही नहीं है: कमलनाथ
झूठी गवाही के लिए धमकाना या लालच देना कितना गंभीर अपराध है, यहां पढ़िए
जो थर्माकोल गर्म पानी में से नहीं पिघलता, माचिस की तीली से क्यों सिकुड़ जाता है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर दोहराया: मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की, मंत्री न बनाए जाने से नाराज
मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नाराज, मंत्रिमंडल में संशोधन की मांग
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल: पढ़िए कौन किसके कोटे से, कौन नया- कौन पुराना
प्रोटेम स्पीकर को मंत्री पद की शपथ दिला दी, 3 मंत्री एक्स्ट्रा हो गए: सज्जन सिंह वर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!