ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर दोहराया: मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा / MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज एक बार फिर दोहराया ' मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा।' श्री सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

भाजपा में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि न्याय की हर लड़ाई में मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार में हमेशा सत्य का साथ दिया है। उन्होंने दोहराया कि कमलनाथ सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई थी इसलिए उसे रोकना जरूरी हो गया था। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पंक्तियों को दोहराया जो राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए कही थी।
तू इधर उधर की बात ना कर, यह बता कि काफिला क्यों रुका। 
मुझे रह जनों के साथ गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है। 

सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के बीच कहा था: मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा 

'मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा' यह बयान ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिंदगी का सबसे लोकप्रिय बयान है। मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के ताकतवर नेता थे तब अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों के ज्ञापन के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि आप थोड़ा सा इंतजार करें, सरकार को आपका नियमितीकरण करना होगा। यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो सड़कों पर आप अकेले नहीं होंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके साथ होगा। मैं आपकी तलवार भी बनूंगा और आपकी ढाल भी बनूंगा।

02 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में दुकानों का किराया माफ, लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाला कितने साल के लिए जेल जाएगा, ध्यान से पढ़िए
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
अब मुझमें हिम्मत नहीं बची, मैं सुसाइड कर लूंगी: एक्ट्रेस रानी चटर्जी
पुंसवन संस्कार क्या है, क्या इससे गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण होता है
मध्य प्रदेश: जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची
मध्यप्रदेश - 28 मंत्री, 20 कैबिनेट, 8 राज्य मंत्री
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
परिनिन्दा या चेतावनी की शास्ति का शासकीय कर्मचारी की सेवा के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है
हायर एजुकेशन के अस्थाई एवं संविदा शिक्षक लॉकडाउन के दौरान ऑन ड्यूटी माने जाएंगे: भारत सरकार
अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के 33 मंत्रियो में से 14 विधायक ही नहीं है: कमलनाथ
झूठी गवाही के लिए धमकाना या लालच देना कितना गंभीर अपराध है, यहां पढ़िए
जो थर्माकोल गर्म पानी में से नहीं पिघलता, माचिस की तीली से क्यों सिकुड़ जाता है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !