भोपाल में 30 नए कंटेनमेंट जोन, युक्तियुक्तिकरण के बाद टोटल 130 इलाके संक्रमित / BHOPAL CORONA NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल में युक्तियुक्तकरण पश्चात अब कुल 130 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।  

आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: "थाना बजरिया" में म.नं. 2, गली नं.2 अग्रवाल नर्सिंग होम के पीछे स्टेशन रोड, चांदबढ़, अमन किराना स्टोर हनुमान मंदिर के पास मेन स्टेशन खुशीपुरा, म.नं. 19/2, सिकन्दरी सराय रेल्वे स्टेशन भोपाल, "थाना अयोध्या" 52 ए, भवानी धाम फसे-1 अयोध्या बायपास, डी-96, न्यू मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड, 

"थाना शाहपुरा" में जी-3 388 गुलमोहर कॉलोनी, थाना अवधपुरी में ई-16 अभिनव होम्स अयोध्या बायपास, "थाना श्यामला" हिल्स एन.एच-2 प्रोफेसर कालोनी, "थाना जहॉगीराबाद" भीम नगर काली मंदिर के पास, बरखेड़ी, थाना टीटी नगर एमआईजी-5, शास्त्री नगर, "थाना अशोका" गार्डन म.नं. 139, ओल्ड अशोका गार्डन, "थाना हबीबगंज" ई-6/64 अरेरा कॉलोनी, 

"थाना चूनाभट्टी" 24 विन्सर डिलाईट चूनाभट्टी, "थाना शाहजहांनाबाद" म.नं. 10, हैप्पी आशियाना ईदगाह हिल्स, म.नं. 254, गली नं. 2, नूर महल, गली नं. 2, शाहजहांनाबाद, "थाना बैरागढ़" राहुल नगर बैरागढ़, "थाना छोला" मंदिर 11 राजगृह कॉलोनी मेन छोला, "थाना ऐशबाग" माली कॉलोनी, जैन मंदिर के सामने इंद्रा नगर ऐशबाग, म.नं. 18-19 गली नं. 1, सुदामा नगर, म.नं. डी/8 बाग उमराव दूल्हा, 

"थाना कोलार" 98, हिनोतिया आलम कोलार रोड, नयापुरा, "थाना पिपलानी" म.नं. 65, ए सेक्टर इंद्रपुरी कालोनी, थाना बागसेवानिया 101, लक्ष्मी निवास बागसेवानिया, "थाना मिसरोद" 133 श्रीराधापुरम कॉलोनी होशगांबाद रोड, समरधा भोपाल, "थाना निशातपुरा" 99 चौकसे कॉलोनी करोंद और "थाना गोविन्दपुरा" 245 अन्ना नगर,गोविंदपुरा भोपाल का क्षेत्र शामिल हैं।

04 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश में 22 नगर परिषदों का गठन, अधिसूचना जारी 
इस लड़की को ध्यान से देखिए, कहीं किसी से शादी की बात तो नहीं चल रही
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!