भोपाल में संडे को सैरसपाटा करने निकले 76 लोग गिरफ्तार, 26 वाहन जप्त / BHOPAL NEWS

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन मे पुलिस द्वारा Lockdown का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में यातायात व थाना पुलिस के करीब 2500 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगभग 160 स्थानों पर बेरिकेटिंग कर संयुक्त रूप से दो/चार पहिया वाहनों, पैदल घूमने वालों व संदिग्धों की सघनता से चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई की गई। 

भोपाल पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए आज दिनांक 19 जुलाई को प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक lockdown उल्लंघन के कुल 69 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिसमें 76 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर 4 चार पहिया वाहन समेत कुल 26 वाहन जप्त किये गए। आज Lockdown के उल्लंघन के प्रकरणों में प्रमुख रूप से बेवजह पैदल घूमने, बगैर मास्क लगाए बाहर घूमने, किराना दुकान खोलने आदि शामिल है।

कोरोना काल में 7066 लोग गिरफ्तार, 24710 पर जुर्माना

भोपाल पुलिस द्वारा Lockdown का सख्ती से पालन करवाते हुए दिनांक 22 मार्च से आज दिनांक 19 जुलाई 2020 तक lockdown उल्लंघन के कुल 6449 मामलें दर्ज किये जाकर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमे कुल 7066 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है एवं थाना व यातायात पुलिस द्वारा कुल 24710 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है।


20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !