Gmail की साफ-सफाई के शॉर्टकट, स्टोरेज से अनुपयोगी फाइलें कैसे डिलीट करें - TECH NEWS

गूगल की ईमेल सर्विस जिसे Gmail के नाम से जाना जाता है, भारत में लाखों लोगों के लिए एक बेहद जरूरी सुविधा बन चुकी है। गूगल की तरफ से प्रत्येक यूजर को 15GB का स्टोरेज फ्री दिया जाता है। एक आम यूजर के लिए यह काफी है परंतु यदि आप प्रोफेशनल हैं और ई-मेल पर फोटो वीडियो का आदान प्रदान करते हैं तो 15gb का स्टोरेज आपके लिए काफी कम पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने जीमेल की साफ सफाई करते रहे परंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसके शॉर्टकट क्या है।

SHORTCUT FOR REMOVE FILES FROM GMAIL (Google Drive)

ऐसे तीन तरीके हैं जिनसे आप अपने Google अकाउंट में स्टोरेज खाली कर सकते हैं।Google डिस्क में साइज के अनुसार फ़ाइलें, मेल और Google फ़ोटो हटाएं।

Google Drive में साइज के अनुसार Files Delete करें

- पीसी या डेस्कटॉप से पहले यहां जाएं - https://drive.google.com/#quota
- अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करें।
- इसके बाद आपको साइज के अनुसार फाइल्स दिखेंगी।
- जिस फाइल्स की आपको जरूरत नहीं उसे आप डिलीट कर सकते हैं।

Gmail में मौजूद Big Files डिलीट करें

- गूगल अकाउंट में पहले लॉगइन करें।
- Gmail के सर्च बार में जाकर इसे सर्च करें, #attachment larger:10M
- इसके बाद जो मेल 10mb से ज्यादा बड़ा होगा वो आपके सामने आ जाएगा।
- जिस मेल की जरूरत नहीं उसे डिलीट कर दें।
इसके बाद Tresh सेलेक्ट करें और सभी को डिलीट कर दें। अब स्पैम फोल्डर में जाएं और वहां के सभी ईमेल को डिलीट कर दें।

SHORTCUT FOR UNLIMITED STORAGE FROM GOOGLE PHOTO 

- अपने डेस्कटॉप से इस लिंक पर जाएं- https://photos.google.com/settings?pli=1
- गूगल अकाउंट में लॉगइन करें
- अपलोड क्वालिटी को ओरिजिनल से हाई में बदलें
इसके बाद गूगल आपसे आपके स्टोरेज को Recover करने के लिए पूछेगा जो पहले से अपलोड फाइल को हाई क्वालिटी में बदल देगा। इससे आपको स्टोरेज की सुविधा मिल जाएगी और आपका स्टोरेज खाली रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!