इंदौर के लोगों ने जुलाई 2020 में 7 करोड़ यूनिट बिजली ज्यादा खर्च कर दी / INDORE NEWS

इन्दौर। तापमान 30 डिग्री के पार होने, कई जिलों में बारिश नहीं होने के कारण बिजली की मांग पिछले वर्ष के जुलाई माह की तुलना में ज्यादा बनी हुई है। मालवा निमाड़ के सभी 15 जिलों में जुलाई के 17 दिनों में 92 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई की इसी अवधि में 85 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि मांग के आधार पर गुणवत्ता के साथ बिजली वितरण हो रहा है। जुलाई के तीसरे सप्ताह में इंदौर शहर में 84 लाख यूनिट, इंदौर ग्रामीण में 80 लाख यूनिट, खंडवा में 21 लाख, बुरहानपुर 16 लाख, खरगोन 48 लाख, बड़वानी 16 लाख, धार 33 लाख, झाबुआ सर्कल में करीब 18 लाख यूनिट बिजली की मांग प्रतिदिन बनी हुई है। 

श्री नरवाल के मुताबिक इसी तरह उज्जैन में 53 लाख, देवास में 45 लाख, शाजापुर 23 लाख, रतलाम 31 लाख, मंदसौर 28 लाख, नीमच 17 लाख, आगर सर्कल में 11 लाख यूनिट बिजली रोज लग रही है। सभी जिलों में आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी तैनात है। कंपनी स्तर पर आपूर्ति की समीक्षा कार्यपालक निदेशक स्तर के अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही है।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !