BSNL ने भी टॉकटाइम LOAN स्कीम शुरू कर दी, ₹50 लिमिट

नई दिल्ली। भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बाद सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी टॉकटाइम लोन स्कीम शुरू कर दी है। इस स्कीम के तहत यदि बीएसएनएल यह किसी ग्राहक का बैलेंस खत्म हो जाता है और वह रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं है तो ₹50 का टॉकटाइम उधार ले सकता है। 

बीएसएनएल ऐसे यूजर्स के लिए लोन ऑफर लेकर आया है, जो अभी किसी वजह से अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं कर सकते। OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल की ओर से बिना रिचार्ज करवाए यूजर्स को 50 रुपये तक का लोन इस ऑफर के तहत दिया जा रहा है। यूजर्स को इन तरह अलग अलग टॉकटाइम लोन ऑफर- 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये कीमत के मिल रहे हैं। इन प्लान्स का फायदा लेने के लिए यूजर्स को USSD कोड डायल करना होगा। 

ऐसे मिल पाएगा फायदा

लोन ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को अपने फोन से *511*7# डायल करना होगा और यह कोड डायल करने के बाद उन्हें एक प्रॉम्प्ट दिखेगा, जहां यूजर्स चुन पाएंगे कि उन्हें किस कीमत का लोन चाहिए। अमाउंट सिलेक्ट करने के बाद बायर्स को 'Send' बटन पर टैप करना होगा और यूजर्स 'Check my points' ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इस टॉकटाइम लोन प्लान्स के बाकी डीटेल्स शेयर नहीं किए गए हैं। 

पेमेंट बाद में कर सकते हैं लेकिन ब्याज लगेगा या नहीं, पता नहीं

कंपनी की ओर से साल 2016 में भी ऐसा ही प्लान यूजर्स को दिया गया था। तब यूजर्स 10 रुपये का लोन एसएमएस की मदद से ले सकते थे। इसके बाद अगले रिचार्ज में से 11 रुपये इस लोन के बदले कट जाते थे। माना जा रहा है कि नए लोन ऑफर में भी इसी तर्ज पर यूजर्स को चार्ज किया जाएगा। यूजर्स को लोन लेने का ऑप्शन मिल रहा है लेकिन अब तक साफ नहीं है कि किस कीमत के लोन के बदले कितना अमाउंट यूजर को बाद में चुकाना होगा।

19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !