भोपाल में मूसलाधार बारिश: कई इलाकों में पानी भरा / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों कोरोनावायरस का संक्रमण अपने पीक पर है और गुरुवार 18 जून की शाम से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की राहत या रेस्क्यू शुरू नहीं किया गया था। 

मिसरोद थाने में पानी भर गया



प्राथमिक सूचनाएं मिल रही है कि भोपाल के में मिसरोद थाने में पानी भर गया। थाना क्षेत्र के निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया, सड़कें डूब गई। पंचशील नगर के लोगों ने फोन पर भोपाल समाचार को बताया कि उनके इलाके में पानी भर गया है। घरों का सामान पानी में डूब गया है। पिछले 1 घंटे से किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं आई है। सीएम हेल्पलाइन, डायल 100 और नगर निगम की हेल्पलाइन सहित लोगों के पास जितने भी नंबर उपलब्ध थे, वह सभी को फोन लगा लगा कर मदद मांग रहे हैं।

किन-किन इलाकों में बाढ़ के हालात

पंचशील नगर के लोगों ने फोन पर भोपाल समाचार को बताया कि उनके इलाके में पानी भर गया है। घरों का सामान पानी में डूब गया है।
करौंद इलाके से भी कुछ लोगों ने घरों में पानी भरने की सूचना दी है।
घोड़ा नक्कास, चैतन्य मार्केट, भोपाल टॉकीज इलाका, दवा बाजार क्षेत्र आदि की सड़क के पानी में डूब गई है। दुकानों में पानी भर रहा है।


19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!