जबलपुर के शोरूम संचालकों ने 10 हजार रु LOAN के लिए गुमटी वालों की लिस्ट में नाम लिखाया / JABALPUR NEWS

जबलपुर। सरकार द्वारा फुटपाथ पर अस्थाई दुकान जमा कर छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों के लिए शुरू की गई ₹10000 ( बिना प्याज) लोन योजना का लाभ पाने के लिए जबलपुर शहर की कई आलीशान शोरूम संचालक, बड़े मोटर गैरेज के मालिक, ब्यूटी पार्लर संचालक और यहां तक कि कुछ नेताओं के रिश्तेदारों ने भी खुद को गुमटी संचालक बताते हुए रजिस्ट्रेशन करा लिया। 14 लाख की आबादी वाले जबलपुर शहर में करीब 50000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया।

इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन देखकर नगर निगम के अधिकारी भी चौक गए। नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सत्यापन शुरू किया तो अपात्रों की हकीकत सामने आने लगी। जिस तरह लोगों में रजिस्ट्रेशन करने की होड़ मची थी, सत्यापन के बाद अब अपात्रों में रजिस्ट्रेशन रद कराने की होड़ भी मचने लगी है। अब तक हुई 7 हजार 428 लोगों की जांच में करीब ढाई हजार ने रजिस्ट्रेशन रद कराने घोषणा पत्र भी दे दिया है।

योजना के प्रभारी व अपर आयुक्त वित्त रोहित कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामकार योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। ताकि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर योजना से जोड़ते हुए उन्हें 10 हजार का लोन दिया जा सके। अफवाहों के कारण उन लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिए जो पथ विक्रेता के मापदंड पूरे नहीं करते। सभी संभागों में रजिस्ट्रेशन कराने वालों के दिए नाम-पते के आधार पर जांच की जा रही है। अपर आयुक्त ने भी शनिवार को शीतलामाई क्षेत्र में जांच की। जिसमें सामने आया कि जिनकी बड़ी-बड़ी दुकानें, सेंटर हैं वे भी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

मौके का खींच रहे फोटो, बन रहा पंचनामा

- योजना के तहत पात्र गरीब पथ विक्रेताओं को योजना से जोड़ने के लिए पात्र-अपात्रों की जांच की जा रही है।
- मौके पर जाकर स्ट्रीट वेंडरों की दुकान, ठेला व उनके व्यावसाय के साथ फोटो भी खींची जा रही है। पंचनामा भी तैयार किया जा रहा है कि यही वह व्यक्ति है जो कई सालों से फुटकर व्यवसाय कर रहा है।

14 लाख की आबादी में 85 हजार ने करा लिया रजिस्ट्रेशन

- 14 लाख है शहर की आबादी
- 6 हजार से ज्यादा है नगर निगम में रजिस्टर्ड पथ विक्रेता
- 84 हजार 994 ने करा लिया लोन के चक्कर में रजिस्ट्रेशन
- 7 हजार 428 की हो चुकी जांच, बाकी की जारी

साल भर बाद वापस भी करना होगा लोन

- योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनकी स्थाई छोटी दुकाने हैं। सब्जी, पान, चाट, फुल्की व अन्य फुटकर व्यवसाय करते हों।
- ऐसे पात्रों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें प्रधानमंत्री की स्वनिधि योजना से जोड़ा जाएगा। ताकि उनके खाते में लोन की रकम आ सके।
- पथ विक्रेताओं को दिया गया 10 हजार का लोन एक साल बाद वापस भी करना होगा।

अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने पथ विक्रेताओं के तौर रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में ढाई हजार अपात्र मिले। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन रद कराने घोषणा पत्र दे दिया है। शेष की जांच की जा रही है। - रोहित सिंह कौशल, अपर आयुक्त वित्त व योजना प्रभारी

28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
मध्य प्रदेश कोरोना: 1000 की तरफ बढ़ता इंदौर, भिंड-मुरैना महामारी की चपेट में
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
जिस डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह ने सस्पेंड करवाया था कलेक्टर ने बहाल करवा दिया
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मप्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना: राज्य शिक्षा केन्द्र
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!