इंदौर में अल्ट्रावायलेट किरणों से वायरस मुक्त सब्जियां मिलेंगी / INDORE NEWS

इंदौर। नगर निगम द्वारा घर-घर सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था से संक्रमण की आशंका से परहेज करने वालाें के लिए राहत की खबर। निगम अल्ट्रावायलेट किरणों से सब्जियों को बैक्टीरिया, वायरस से मुक्त करने के लिए केंद्राें पर ओवन लगा रहा है। इससे एक बार में एक क्विंटल सब्जी 30 सेकंड में वायरस फ्री हो जाती है।   

नगर निगम के अधिकारियों ने 4 दिन पूर्व रविवार सुबह घर-घर पहुंचाई जाने सब्जियों में से लगभग एक टन खरब सब्जियां फिंकवाई। नगर निगम ने शनिवार से घर-घर सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की थी। पहले ही दिन इसके तहत 19522 ऑर्डर किराना व्यापारियों के माध्यम से मिले थे। 19 जोन के 18068 घरों तक सब्जियां डिलीवरी की गई थी। हालांकि कई लोगों की शिकायत थी कि उन्हें खराब और कम मात्रा में सब्जियां मिली हैं जिसके बाद रविवार को निगम अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

घर-घर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था के तहत तीन जोन में सब्जियों के खराब होने, कम वजन और तय आठ आइटम में से दो या तीन कम होने की शिकायतें निगम को मिली थीं। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर खराब सब्जियों की पोस्ट डाल दी। उसकी सब्जियां तो निगम अधिकारियों ने बदलवा दी लेकिन बाकी लोगों को खराब ही रखना पड़ीं थी। शिकायत के बाद निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे पैकिंग स्थलों पर जाकर व्यवस्था को देखें और लोगों को खराब सब्जियां नहीं मिले इसका ध्यान रखें।

इस पर रविवार को अधिकारी सब्जी पैकिंग के विभिन्न स्थलों पर पहुंचे और खराब सब्जियां अलग करवाई। सूत्राें के अनुसार लगभग एक टन खराब सब्जियों को फेंकने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए। निगमायुक्त आशीष सिंह के अनुसार सब्जियां पूरी तरह से सैनिटाइज करके भिजवाई जा रही हैं। जल्द ही अल्ट्रावायलेट लाइट से सब्जियों की ट्रॉलियों को पूरी तरह से वायरस और बैक्टीरिया फ्री कर भेजा जाएगा।

खंडवा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सब्जियों के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। चार किलो के पैकेट में आठ तरह की सब्जियां तय की हैं। भाव 150 रुपए है। पैकिंग में मिर्ची 200 ग्राम, अदरक 100 ग्राम, धनिया 200 ग्राम, नींबू दाे, लौकी/गिलकी एक किलो, भिंडी 500 ग्राम, टमाटर एक किलो, सीजनल सब्जी एक किलो (बैंगन, पालक, ककड़ी, गाजर या गोभी) दी जा रही है।


07 मई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

इंडक्शन कुकर गर्म क्यों नहीं होता जबकि हीटर गर्म हो जाता है
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी 
पूरे भारत में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, 72 घंटे मौसम खराब रहेगा 
सोशल मीडिया पर बहन की फोटो देख भाई ने जीजा की हत्या कर दी 
मध्य प्रदेश के पंचायत विभाग ने 27 जिलों में संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी 
मध्य प्रदेश:कोरोना 35वें जिले में पहुंचा, आज 2750 में से 91 पॉजिटिव
पूरे भारत में 10वीं की परीक्षाएं रद्द: HRD भारत सरकार का ऐलान
जबलपुर में नाम के पहले अक्षर के अनुसार ऑफिस जायेंगे कर्मचारी 
शराब के बाद अब भारत में सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की तैयारी 
ठेकेदारों और सरकार के बीच सुलह: शराब दुकानें खुल गईं, अब कोरोना की परवाह नहीं
कोरोना दहशत: पिता ने क्वॉरेंटाइन से लौटे बेटे की हत्या कर दी, ताकि गांव में किसी और को कोरोना ना हो जाए 
कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि वह दिग्विजय सिंह को क्यों झेलते रहे: प्रद्युम्न सिंह तोमर 
शिवराज सिंह ने कमलनाथ और जीतू पटवारी के सभी जन भागीदारी अध्यक्षों को हटाया 
जबलपुर कलेक्टर की हेयर कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल 
मध्य प्रदेश में आबकारी के बाद आरटीओ ओपन, मैदान में तैनाती के आदेश
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !