पूरे भारत में 10वीं की परीक्षाएं रद्द: HRD भारत सरकार का ऐलान / 10th EXAM CANCELED

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है कि देशभर में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं अब नहीं होंगी। हालांकि, उत्तर-पूर्व दिल्ली को इससे अलग रखा गया है। यहां छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने मार्च में परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। हालांकि, सीबीएसई ने पहले 12वीं के मुख्य विषयों के पेपर कराने की बात कही थी। वहीं, कोरोना संकट के बीच तेलंगाना सरकार भी राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के 1 से 10वीं तक के छात्रों को बगैर परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोशन देगी।

इधर, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार 617 हो गई है। मंगलवार को आंध्रप्रदेश में 67, राजस्थान में 66, हरियाणा में 27, चंडीगढ़ में 9, कर्नाटक में 8, ओडिशा में 4 मरीज मिले। इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900 संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 46 हजार 711 हैं। 31 हजार 967 का इलाज चल रहा है। 13 हजार 160 ठीक हो चुके हैं और 1583 की मौत हुई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1020 संक्रमित ठीक भी हुए। संक्रमितों की रिकवरी रेट 27.41% है।

दिल्ली में आईटीबीपी के 45 जवान संक्रमित

आज दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 20 जवान, एक पूर्व सैनिक और 3 सैनिकों के परिवार के लोग हैं। अब इनके संपर्क में आए करीब 100 लोगों की तलाश कर जांच की जा रही है। इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। वहीं, दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून एवं व्यवस्था बनाने की ड्यूटी में थे। वहीं, दिल्ली सरकार की सेंट्रलाइज ट्रॉमा सर्विस में लगी एंबुलेंस के स्टाफ के 17 कर्मचारियों में भी संक्रमण मिला।

सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

सरकार के मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया गया कि रेलवे ने 62 ट्रेनें चलाई हैं। लगभग 72 हजार यात्रियों को सुविधा मिली है।
दुकानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते। शादी में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते।
कार्यस्थल पर मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश उपलब्ध कराना जरूरी है। शिफ्टों के बीच अंतराल हो और सभी को अलग-अलग लंच ब्रेक दिया जाए।
कोरोना से संबंधित अन्य अपडेट

एचआरडी मंत्रालय के मुताबिक, आईआईटी-जेईई की मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी। आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी। इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने बड़े पैमाने पर वेंटीलेटर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है। जिस वेंटीलेटर के लिए एमओयू हुआ है उसे नोक्का रोबोटिक्स ने डेवलप किया है, जो आईआईटी कानपुर का इन्क्यूबेटेड स्टार्ट-अप है।
दिल्ली में कानून मंत्री के दफ्तर में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शास्त्री भवन स्थित इस इमारत के चौथे फ्लोर को बुधवार तक के लिए सील कर दिया गया है।
तमिलनाडु में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची, उसकी बहन और भाई ने कोरोना महामारी में सरकार की मदद की है। उन्होंने गुल्लक में जमा किए 7000 रुपए मुख्यमंत्री राहत काेष में दान दिए हैं।

05 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग में क्या कोई अंतर है या सिर्फ नाम अलग-अलग हैं 
मध्य प्रदेश के पंचायत विभाग ने 27 जिलों में संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी
कोरोना दहशत: पिता ने क्वॉरेंटाइन से लौटे बेटे की हत्या कर दी, ताकि गांव में किसी और को कोरोना ना हो जाए 
यदि 7 साल से कम का बच्चा चोरी करे तो क्या उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी, पढ़िए 
मध्य प्रदेश: निवाड़ी विलोपित, सतना शामिल, 34 जिलों में इंफेक्शन, 2942 मरीज 
यदि कोई विक्षिप्त व्यक्ति अपराध करे तो क्या उसे सजा नहीं होगी, यहां पढ़िए 
शिवपुरी में SDM का एक्सीडेंट, आगे चल रहे वाहन में पीछे से जा घुसी स्कॉर्पियो 
कोरोना के कारण शशांक मिश्रा IAS को उज्जैन कलेक्टर के पद से हटाया 
जबलपुर में नाम के पहले अक्षर के अनुसार ऑफिस जायेंगे कर्मचारी 
हवा फेंकने वाला पंखा गंदा क्यों हो जाता है, जबकि हवा से धूल साफ होती है 
CM योगी आदित्यनाथ के पिता की फर्जी अस्थियां विसर्जित करने गए BJP विधायक, UP लौटते ही गिरफ्तार
एमपी बोर्ड के शेष पेपर की तैयारी कर चुके स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ 
MPPSC: हाईकोर्ट ने दिव्यांगों को कुल कैडर इसटैन्थ का 6% आरक्षण देने के आदेश दिए
भोपाल में पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 1 परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
ग्रीष्मावकाश में कोरोना ड्यूटी पर लगाए शिक्षकों को मिले अर्जित अवकाश का लाभ 
कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि वह दिग्विजय सिंह को क्यों झेलते रहे: प्रद्युम्न सिंह तोमर 
खड़ी कार में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल खर्च होगा, पढ़िए 
भोपाल में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा, कलेक्टर ने लिस्ट जारी की 
सरकारी कर्मचारी का आईडी कार्ड ही ई-पास मान्य 
मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों ने कहा: हम दुकान नहीं खोलेंगे, शराब की बिक्री नहीं होगी

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !