CM योगी आदित्यनाथ के पिता की फर्जी अस्थियां विसर्जित करने गए BJP विधायक, UP लौटते ही गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नौतनवा से विधायक अमनमणि त्रिपाठी (Aman mani Tripathi) को पहले उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भाजपा विधायक श्री त्रिपाठी ने उत्तराखंड में बताया था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी की अस्थियां विसर्जित करने आए हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र बिष्ट पहले ही अस्थि विसर्जन और चित्र पूजन कर चुके हैं। स्थिति स्पष्ट होते ही मामला बदल गया। भाजपा विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश में घुसते ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

कोटद्वार रोड पर गाड़ियां रोककर तलाशी ली गई, इन लोगों को गिरफ्तार किया गया

नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने बताया, '4 मई को मुझे सूचना मिली कि अमनमणि त्रिपाठी अपने साथ कुछ व्यक्तियों को लेकर दो लग्जरी गाड़ियों में लॉकडाउन का उल्लंघन करके बेवजह घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल के सहयोग से कोटद्वार रोड पर गाड़ियां रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी में अमनमणि त्रिपाठी के अलावा माया शंकर निवासी गोरखपुर, रितेश यादव निवासी गोरखपुर, संजय कुमार सिंह निवासी गोरखपुर, ओम प्रकाश यादव निवासी गोरखपुर, उमेश चौबे निवासी महाराजगंज, मनीष कुमार निवासी गोरखपुर मिले।' प्रभारी निरीक्षक ने बताया, 'इन लोगों से पास मांगा गया तो ये नहीं दिखा सके। इसके बाद इन सभी लोगों को गिरफ्तार करके गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।' 

योगी आदित्यनाथ के भाई ने पूछा अमनमणि होता कौन है हमारे पिता का पितृ पूजन करने वाला

उत्तराखंड में अमनमणि ने जो पास दिखाए उनमें लिखा है विधायक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय पिता के पितृ कार्य के लिए बदरीनाथधाम जाएंगे। इसके बाद यहां से श्री केदारनाथधाम भी जाएंगे। इस बात की जानकारी के बाद योगी के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट बहुत गुस्से में हैं। महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है, 'आखिर अमनमणि त्रिपाठी होते कौन हैं, जो पितृ पूजन करेंगे।' महेंद्र बिष्ट ने साफ कहा, 'हमने एक दिन पहले ही अपने पिता का अस्थि विसर्जन किया है। हम तीन भाई हैं। आखिर अमनमणि को ये हक किसने दिया कि वह हमारे पिता का पितृ पूजन करें।'

04 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मप्र में 17 मई तक किस जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा: मुख्यमंत्री ने बताया
हवा फेंकने वाला पंखा गंदा क्यों हो जाता है, जबकि हवा से धूल साफ होती है
यदि 7 साल से कम का बच्चा चोरी करे तो क्या उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी, पढ़िए
कोरोना दहशत: पिता ने क्वॉरेंटाइन से लौटे बेटे की हत्या कर दी, ताकि गांव में किसी और को कोरोना ना हो जाए 
ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग में क्या कोई अंतर है या सिर्फ नाम अलग-अलग हैं 
ग्वालियर में चश्मे की दुकानें खुलीं, टोपी बाजार, राज मार्केट, ज्येंद्रगंज में रौनक 
सिर्फ 14 दिन और दे दें, हम जीतने वाले हैं: भोपाल कलेक्टर की अपील 
मध्य प्रदेश: कटनी से कोरोना गायब, 2 नए जिलों में इन्फेक्शन, 52 में से 34 जिले चपेट में
मप्र में 17 मई तक किस जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा: मुख्यमंत्री ने बताया
पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है, क्या इससे लोगों की जान बचाई जाती है 
मध्यप्रदेश के 11 जिलों में शराब बिक्री के आदेश जारी, 4 मई से दुकान खुलेंगी 
मुरैना में चली बंदूकें, 2 की मौत, 16 घायल, 1 गंभीर 
भोपाल में जहांगीराबाद संक्रमण का बड़ा केंद्र, 91 कोरोना पॉजिटिव 
IAS अधिकारियों की पदस्थापना, निधि निवेदिता को FIR की जगह रोजगार गारंटी 
कोरोना के साथ जीना पड़ेगा, यह खत्म नहीं होने वाला: अरविंद केजरीवाल 
UP के 2000 मजदूरों ने MP पुलिस पर हमला किया, वाहन तोड़े, कई पुलिसकर्मी घायल 
मध्य प्रदेश: मस्जिद में छुपे बांग्लादेश, WB और AP के 22 जमातियों के खिलाफ FIR 
योगी आदित्यनाथ के पिता की अस्थियां लेकर गए विधायक उत्तराखंड में गिरफ्तार 
मात्र 15 मिनट में फैसला, मध्यप्रदेश के किन इलाकों में शराब बिकेगी किन में नहीं, यहां पढ़िए 
यदि कोई विक्षिप्त व्यक्ति अपराध करे तो क्या उसे सजा नहीं होगी, यहां पढ़िए 
कोरोना से बचाने क्वारंटीन किया था, सेंटर में सांप ने डस लिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!