ग्वालियर पूर्व उपचुनाव: फिलहाल तो वासुदेव और राघवेंद्र के नाम सुर्खियों में / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के चलते अब सामान्य जनजीवन होने लगा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता भी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाने लगे है। जिले की डबरा सुरक्षित सीट के साथ ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में भी विधानसभा उपचुनाव कराया जाना है।

शहर के ग्वालियर पूर्व उपचुनाव: फिलहाल तो वासुदेव और राघवेंद्र के नाम सुर्खियों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र शर्मा के नाम भी चर्चा में है। इनके साथ इस बात की भी प्रबल संभावना है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई युवा चेहरा अचानक से मजबूत दावेदार के रुप में सामने आ जाए। इनमें युवक कांग्रेस के नेता राघवेंद्र शर्मा को नाम भी प्रबल दावेदारी के रुप में सामने आ सकता है। राघवेंद्र शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी बताए जाते है और उनके गृहमंत्री रहे बाला बच्चन के इनकी नजदीकी भी जगजाहिर है।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने लंबे अंतराल के बाद ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी और यहां से पार्टी के उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल जीतने में सफल रहे थे। एक साल के बाद ही प्रदेश में अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम में मुन्नालाल गोयल अपने नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए। ऐसे में ग्वालियर पूर्व फिर से कांग्रेस के लिए रिक्त हो गई है। इस बात की प्रबल संभावना मानी जा रही है कि भाजपा यहां से मुन्नालाल गोयल को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी। ऐसे में कांगे्रस के लिए उनके सामने उम्मीदवार उतारना किसी चुनौती से कम नही होगा। 

वरिष्ठ नेता वासुदेव शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी है और लंबे समय से सिंधिया विरोधी भी रहे है। अब जबकि सिंधिया कांग्रेस से बाहर है तब उनके नाम पर भी चर्चा हो सकती है। वरिष्ठ नेता वासुदेव शर्मा का कहना है कि पार्टी नेतृत्व को अभी उन चेहरों को भी पहचान लेना चाहिए जो सिंधिया ने अपनी बी टीम के रुप में कांग्रेस में छोड़ रखे है। जो टिकट की दावेदारी करेंगे और नही मिलने पर पार्टी का नुकसान करेंगे। उधर कांग्रेस युवा चेहरे पर भी दांव अजमा सकती है जिसमें युवक कांग्रेस के नेता राघवेंद्र शर्मा को नाम भी प्रबल दावेदारी के रुप में सामने आ सकता है।

पार्टी के जिला प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है जो भी नाम लोगों के बीच चर्चा में है उनके अतिरिक्त कोई युवा और नया चेहरा भी सामने आ सकता है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यह संदेश हम सभी को दिया है कि सर्वे के आधार पर उम्मीदवार तय होंगे ओैर इनमें नए युवा और चौंकाने वाले चेहरे भी देखने को मिल सकते है।


21 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
सरकार बिजली बचाने क्यों कहती है जब उसे स्टोर ही नहीं किया जा सकता
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
सीएम शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्वारंटाइन किया जाए: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव: दिग्विजय सिंह के सेनापतियों ने कमलनाथ को घेरा
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार: शिवराज सिंह चौहान
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए लॉकडाउन तोड़ जुलूस निकाला
सीएम सर, शिक्षक भर्ती के मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लेते
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबसे बड़े 'दुष्ट' की तलाश, जो दिग्विजय सिंह को निचोड़ रहा है
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
लॉकडाउन 4.0 जबलपुर में एक दिन छोड़ कर दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम
मप्र की 5 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बताया: रेगुलर क्लासेस कब से शुरू होंगी
शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी रिपोर्ट में पॉजीटिव आया
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं
भाजपा की रिपोर्ट पर MPPWD में कई अधिकारी इधर-उधर
दमोह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, टोटल 5, अस्पताल में 6
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !