उत्तर प्रदेश के 80 मजदूरों का एक्सीडेंट, 8 की मौत, 50 घायल / NATIONAL NEWS

भोपाल। उत्तर प्रदेश के उन्नाव और रायबरेली के मजदूरों से भरा एक कंटेनर मध्य प्रदेश के गुना जिले में नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। इस रोड एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल है। छोटे से कंटेनर में 80 मजदूर भरे हुए थे। यह सभी मजदूर महाराष्ट्र में थे और लॉक डाउन के कारण वापस घर जा रहे थे। राजस्थान कि बस (जो ग्वालियर से वापस आ रही थी) ने रॉन्ग साइड चलते हुए कंटेनर में सीधी टक्कर मारी।

हादसा तड़के दो बजे के आसपास गुना बायपास पर हनुमान टेकरी पर हुआ जहां महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों से भरा एक छोटा कंटेनर सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गयी और पचास लोग घायल हो गये। इस कंटेनर में हादसे के वक्त अस्सी से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज गुना के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में गंभीर तौर पर घायलों को गुना से ग्वालियर भेजा जा रहा है। 

ये सारे मजदूर वर्ग के लोग थे जो अपने परिजनों को छोटे से कंटेनर में बैठाकर उन्नाव और रायबरेली ले जा रहे थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्वालियर से खाली आ रही बस रॉन्ग साइड आ गयी और सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि गलती बस ड्राइवर की है जो गलत दिशा में बस को लेकर आ गया। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

दोनों गाडियों के ड्राइवर भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हैं। कंटेनर से टकराने वाली बस राजस्थान नंबर की है ओर ग्वालियर से खाली आ रही थी। उधर मरने वाले उन्नाव जिले और रायबरेली जिले के हैं जो काफी समय से महाराष्ट्र के मुंबई में काम काज कर रहे थे। मगर लॉकडाउन में रोजगार गंवाने के बाद अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे।

14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात
दिमाग से निकाल दीजिए UPSC क्लियर करने 20 घंटे पढ़ना जरूरी है: पूनम दहिया
नए टू व्हीलर्स की हेडलाइट हमेशा ऑन क्यों रहती है
चक्रवाती तूफान आने वाला है, 7 राज्यों के सैकड़ों शहरों को प्रभावित करेगा 
ग्वालियर में दुकानदारों को लॉकडाउन नामंजूर, बाजार खोल दिया
भारत में नर्सों को सिस्टर क्यों कहते हैं, परंपरा या कुछ और 
आठ ट्रेनें भोपाल में रुकेंगी, ये रही लिस्ट, आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति
MPPEB EXAM DATE: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 11 परीक्षाओं की तारीख घोषित
CBSE EXAM: परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होगी
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला
ग्वालियर स्टेशन से निकलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, लेकिन कोई फायदा नहीं
राहत पैकेज में सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को क्या मिला, यहां पढ़िए
अनुच्छेद 21 जीवन का अधिकार देता है तो फिर मृत्यु का अधिकार क्यों नहीं, पढ़िए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !