क्या आप एक साथ 2 डिग्री कोर्स की परीक्षा पास करना चाहते हैं, हां के लिए क्लिक करें, ना के लिए स्क्रॉल करें

NOW YOU CAN DO 2 DEGREE COURSE IN A YEAR 

नई दिल्ली। ब्रिलिएंट स्टूडेंट्स के लिए गुडन्यूज है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी - UGC ) ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि स्टूडेंट एक साथ 2 डिग्री कोर्स की परीक्षाएं दे सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दो डिग्रियों को छात्रों को अलग-अलग मोड से पूरा करना होगा जिसमें एक रेगुलर मोड से और दूसरा डिस्टेंस लर्निंग मोड (दूरस्थ शिक्षा माध्यम या ओडीएल) के जरिये किया जा सकता है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ''हाल ही में आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसमें भारत में छात्रों को एक साथ दोहरी डिग्री पूरा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
   
उन्होंने बताया कि छात्रों को एक ही समय में दो डिग्री एक समान स्ट्रीम में या अलग स्ट्रीम में करने की सुविधा होगी। जैन ने बताया कि इन दो डिग्रियों में से एक रेगुलर तरीके से और दूसरा ऑनलाइन डिस्टेंस मोड से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी । 
   
गौरतलब है कि यूजीसी ने पिछले वर्ष उपाध्यक्ष भूषण पटवर्द्धन के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था जिसे एक विश्वविद्यालय या अलग अलग विश्वविद्यालयों से दूरस्थ, ऑनलाइन माध्यम से दो डिग्रियां एक साथ करने के प्रस्ताव पर विचार करना था। 
    
बहरहाल, यूजीसी ने इससे पहले भी साल 2012 में एक समिति गठित कर उसे इस विषय पर विचार करने को कहा गया था। उस समिति ने इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श किया था लेकिन इस प्रस्ताव (दो डिग्री एक साथ करने) को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था। 

23 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं 
GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया
इंदौर में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!